Homeउत्तर प्रदेशहापुड़ में रात को सड़क पर उतरे डीएम: शराब ठेके पर...

हापुड़ में रात को सड़क पर उतरे डीएम: शराब ठेके पर जुर्माना, दुकानदारों को साफ-सफाई के निर्देश – Hapur News


दानिश, हापुड़कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

रात में साफ-सफाई का जायजा लेते जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय।

हापुड़ के जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने मंगलवार देर रात शहर की साफ-सफाई और व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। साफ-सफाई में लापरवाही देखकर उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

रात में सफाई के बाद न फैलाएं गंदगी

कोठी गेट स्थित एक शराब ठेके के बाहर सड़क पर खाली बोतलें और कूड़ा मिला। डीएम ने ठेके पर जुर्माना लगाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि ठेके के बाहर गंदगी स्वीकार नहीं की जाएगी। डीएम ने स्पष्ट किया कि रात में सफाई के बाद गंदगी मिलने पर दुकानदारों और सफाई कर्मियों पर कार्रवाई होगी। दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान के बाहर स्वच्छता बनाए रखने को कहा गया।

अतिक्रमण हटाने की दी चेतावनी

डीएम ने रेलवे रोड पर एक होटल के बाहर अतिक्रमण देखा गया। डीएम ने नगर निगम को इसे तुरंत हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण में गोल मार्केट, चंडी रोड, मीनाक्षी रोड, सर्राफा बाजार और रेलवे रोड का दौरा किया गया। इन क्षेत्रों में नियमित सफाई और अवैध होर्डिंग हटाने के आदेश दिए गए। इस दौरान SDM इला प्रकाश समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version