India vs South Africa 3rd T20: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 3 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी। इस मैच को जीतते ही अफ्रीका ने सीरीज में 1-1 से हासिल कर ली। दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप रहे और अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए। अब दोनों टीमों के तीसरा मुकाबला 13 नवंबर को सेंचुरियन के मैदान पर खेला जाएगा। दूसरे टी20 में मिली हार के बाद टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव की संभावना है।
संजू सैमसन ने पहले टी20 मैच में लगाया था शतक
अभिषेक शर्मा टीम इंडिया की कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वह लय में दिखाई नहीं दिए हैं। उन्होंने 4 और 7 रनों की पारियां खेली हैं। दूसरी तरफ संजू सैमसन ने पहले टी20 में शतक लगाया था और 107 रनों की दमदार पारी खेली थी। दूसरे मैच में उनका बल्ला खामोश रहा और वह जीरो रन पर आउट हो गए। ये दोनों ही खिलाड़ी ओपनिंग करते हुए दिखाई दे सकते हैं। तीसरे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का उतरना तय लग रहा है। इस दौरे पर सूर्यकुमार भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन एक बार सूर्या लय में आ गए, तो वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं।
मिडिल ऑर्डर में हो सकता है बदलाव
दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे थे। बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा टीम इंडिया को मुकाबला हारकर चुकाना पड़ा। ऐसे में दूसरे टी20 के लिए मिडिल ऑर्डर में बदलाव हो सकते हैं। रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या और रमनदीप सिंह को मौका मिल सकता है। हाल ही में इमर्जिंग एशिया कप में रमनदीप ने अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने फील्डिंग करते हुए कई करिश्माई कैच पकड़े। ऐसे में उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है।
3 स्पिनर्स को मिल सकता है मौका
दूसरी तरफ गेंदबाजी में दूसरे टी20 मैच में आवेश खान बहुत महंगे साबित हुए थे। उन्होंने अपने तीन ओवर में 23 रन लुटाए थे और वह एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए थे। ऐसे में उनकी जगह विजय कुमार वैशाक को चांस मिल सकता है। वह अर्शदीप सिंह का साथ निभाते हुए नजर आएंगे। स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई को सौंपी जा सकती है। वरुण ने पहले टी20 मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचाया था।
तीसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, विजय कुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें:
अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने विराट कोहली को पछाड़ा, कर ली महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी
पाकिस्तान ने किया इनकार तो इस देश में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, हो गया बड़ा खुलासा
Latest Cricket News