Homeराज्य-शहरहिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान: 9 जिलों...

हिमाचल के 3 जिलों में आज बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान: 9 जिलों में खिलेगी धूप​​​​​​​; पोस्ट मानसून सीजन में 97% कम बादल बरसे – Shimla News


शिमला के रिज पर चहलकदमी करते हुए पर्यटक

हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में आज हल्की बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) एक्टिव होने मंगलवार को चंबा, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में मौसम करवट दबलेगा। इससे हल्की बारिश-

.

प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। कल यानी 30 अक्टूबर से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा। प्रदेश में इस बार मानसून सीजन में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है। पोस्ट मानसून सीजन यानी अक्टूबर में भी सामान्य से 97 प्रतिशत कम बादल बरसे है। इससे प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम पारा सामान्य से ज्यादा चल रहा है।

शिमला के रिज पर पहुंचे पर्यटक

इन जिलों में पानी की बूंद भी नहीं गिरी

बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिले में पानी की एक बूंद तक नहीं बरसी। कांगड़ा में भी मात्र 1.5 मिलीमीटर बारिश, किन्नौर में 0.4 मिलीमीटर, लाहौल स्पीति में 0.1 मिलीमीटर, मंडी में 3.4 मिलीमीटर, शिमला में 0.2 मिलीमीटर और ऊना में 8.6 मिलीमीटर बारिश हुई है।

ड्राइ स्पेल से तापमान में उछाल

लंबे ड्राइ स्पेल की वजह से तापमान सामान्य से ज्यादा चल रहा है। इससे अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में भी सर्दी का एहसास नहीं हो पा रहा। कई शहरों का पारा सामान्य से 5 डिग्री तक ज्यादा है।

मौसम विभाग के अनुसार, कल्पा और हमीरपुर के तापमान में सामान्य की तुलना में सबसे ज्यादा 4.5 डिग्री का उछाल आया है। इससे कल्पा का अधिकतम तापमान 21.5 डिग्री और हमीरपुर का 32.5 डिग्री पहुंच गया है।

शिमला का तापमान सामान्य से 4.4 डिग्री ज्यादा

शिमला का अधिकतम तापमान भी नॉर्मल की तुलना में 4.4 डिग्री के उछाल के बाद 24 डिग्री सेल्सियस हो गया है। भुंतर का पारा भी नॉर्मल से 4.1 डिग्री ज्यादा के साथ 30.6 डिग्री, सोलन का 3.4 डिग्री के उछाल के साथ 29.4 डिग्री, मनाली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री के उछाल के साथ 22.6 डिग्री सेल्सियस हो गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version