Homeराज्य-शहरहिमाचल मंत्री का विमल नेगी मौत मामले में बड़ा बयान: अनिरुद्ध...

हिमाचल मंत्री का विमल नेगी मौत मामले में बड़ा बयान: अनिरुद्ध बोले- गलत बयानबाजी पर MLA पर होगी FIR; प्रिविलेज मोशन लाएगी सरकार – Shimla News


हिमाचल के मंत्री अनिरुद्ध सिंह।

हिमाचल प्रदेश के पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एचपीसीएल चीफ इंजीनियर विमल नेगी की मौत के मामले में भाजपा पर बड़ा पलटवार किया है। उन्होंने मंगलवार को हिमाचल दिवस पर शिमला में जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

.

शिमला में पत्रकारों से बातचीत में मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने HPCL चीफ इंजीनियर विमल नेगी के मामले से जुड़े सवाल पर कहा कि प्रदेश सरकार को विमल नेगी की मौत का बहुत दुःख है। लेकिन जो भी MLA इस इस संवेदनशील मामले में घर बैठकर बिना तथ्यों के बयानबाजी कर रहे हैं, उनके खिलाफ़ सरकार प्रिविलेज मोशन लाएगी और षड्यंत्र रचने का केस भी दर्ज करेगी।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल दिवस पर शिमला में ध्वज फहराया और सलामी ली।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बिक्रम ठाकुर के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह केवल आरोप लगा रहे हैं, लेकिन उसके पक्ष में कोई तथ्य दे रहे है। विधानसभा में भी भाजपा ने यह मसला उठाया, लेकिन कोई तथ्य नहीं रख पाए। उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मामला है। सरकार को विमल नेगी की मौत पर बहुत दुःख है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इससे नेगी के परिवार की भावनाएं भी आहत होती है।

मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रोजेक्ट की डीपीआर गुजरात सरकार के पीएसयू ने बनाई है, हिमाचल सरकार ने कोई टेंडर नहीं किया।उन्होंने कहा कि पेखुवाला सोलर प्लांट का कमीशन हुआ है मुख्यमंत्री ने 15 जून को इसका उद्घाटन किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि विमल नेगी नेपावर कॉर्पोरेशन में स्वयं अपनी पोस्टिंग करवाई थी और उनकी जोइनिंग प्रोजेक्ट की DPR व चलने से बाद हुई है।

हिमाचल दिवस पर शिमला में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुति देते हुए युवतियां।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार एसीएसस्तर के अधिकारियों से इस मामले की पर जांच करवा रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, चाहे वो अधिकारी हो या अन्य उसे बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा की CBI जांच की मांग पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा जब ईडी की छापेमारी के प्रदेश सरकार से पूछकर कार्रवाई नहीं करतीं, भाजपा चाहे तो सीधे केंद्र से सीबीआई जांच करवा सकती है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version