Homeराज्य-शहरहिमाचल में बनी 27 दवाइयां के सैंपल फेल: सीडीएससीओ ने जारी...

हिमाचल में बनी 27 दवाइयां के सैंपल फेल: सीडीएससीओ ने जारी किया अलर्ट; उद्योगों से वापस मांगा गया स्टाक, कार्रवाई से पहले उद्योगों को नोटिस जारी – Nalagarh News



हिमाचल प्रदेश में बनी 27 दवाइयां केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) के मानकों पर खरी नहीं उतरीं। इनके सैंपल फेल पाए गए है। CDSCO ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया। स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने इन उद्योगों के लिए नोटिस जारी कर दिए है। नोटिस का जवाब मिलने क

.

इसी तरह जिन उद्योगों के सैंपल फेल हुए हैं, उनके उस बैच में बनी सभी दवाओं का स्टॉक वापस मांग लिया गया है, ताकि मानकों पर खरा न उतर पाने वाली दवाएं लोगों तक न पहुंच सके। देश में नवंबर माह में कुल 111 दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। इनमें 27 दवाएं हिमाचल में बनी है।

इन बीमारियों में काम आने वाले दवाओं के सैंपल फेल

​CDSCO के अनुसार, अधिकांश दवाएं हार्ट, बीपी, एंटीबायोटिक, किडनी और एलर्जी जैसी बीमारियों से संबंधित है। इनमें ज्यादातर दवाएं बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ (बीबीएन) में बनी हैं।

केंद्रीय लैब में हिमाचल के 16 और स्टेट लैब में 11 दवाओं के सैंपल फेल पाए गए। बीबीएन की एक उद्योग ही के तीन सैंपल फेल हुए है। हैरानी इस बात की है कि इस कंपनी के इसी साल चार दवाओं के सैंपल पहले भी फेल हो चुके हैं।

नियमों के तहत कार्रवाई करेंगे: ड्रग कंट्रोलर

स्टेट ड्रग कंट्रोलर मनीष कपूर ने बताया कि जिन उद्योगों की दवाओं के सैंपल फेल पाए गए हैं उन पर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले सभी दवा कंपनियों को नोटिस जारी कर दिए गए है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version