शिमला के मॉल रोड पर शाम के वक्त सुहावने मौसम का आनंद उठाते हुए टूरिस्ट और स्थानीय लोग
हिमाचल प्रदेश में अगले 48 घंटे तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होगी। मौसम विभाग (IMD) ने आज प्रदेश के 6 जिले और कल 9 जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज तूफान चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है।
.
IMD ने आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल स्पीति जिला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इन जिलों में कुछेक स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान कई स्थानों पर ओलावृष्टि और तूफान भी तबाही का कारण बन सकता है।
अगले कल इन छह जिलों के साथ साथ सोलन, सिरमौर और बिलासपुर में भी भारी बारिश, ओलावृष्टि और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी दी गई है। अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।प्रदेश में 20 अप्रैल को भी मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है।
हिमाचल में आज और कल भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान की चेतावनी
जाने कब जारी होता हैं ऑरेंज अलर्ट
बता दें कि जब भारी बारिश व ओलावृष्टि की कम संभावना हो तो येलो अलर्ट जारी किया जाता है। जब ज्यादा संभावना हो तो उस सूरत में ऑरेंज अलर्ट तथा डरावनी स्थिति में रेड अलर्ट जारी किया जाता है।
50 से ज्यादा घरों की छत्त उड़ी
प्रदेश में बुधवार आधी रात को भी तूफान ने कहर बरपाया है। प्रदेश में 50 से ज्यादा घरों व गोशालाओं की छत्ते उड़ गई है। दर्जनों पेड़ जमींदोज हुए है। सेब के बगीचों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।
बारिश के बाद गर्मी से राहत
वहीं बुधवार रात को हुई बारिश के बात प्रदेशवासियों ने गर्मी से राहत की सांस ली है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान नॉर्मल से 1.8 डिग्री ज्यादा रह गया है, जो कि चार दिन पहले तक 4 डिग्री अधिक हो गया था।
आज और कल बारिश के बाद तापमान में 5 से 7 डिग्री की कमी आएगी। मगर 21 अप्रैल से तापमान में दोबारा भारी उछाल आएगा।