Homeराज्य-शहरहिमाचल CM कल से शीतकालीन प्रवास पर: 10 दिन तक धर्मशाला...

हिमाचल CM कल से शीतकालीन प्रवास पर: 10 दिन तक धर्मशाला से चलाएंगे सरकार; कांगड़ा को समर्पित करेंगे करोड़ों के प्रोजेक्ट, मनाली भी जाएंगे – Shimla News



हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अगले 10 दिन तक शिमला में नहीं मिलेगे। CM सुक्खू कल से शीतकालीन प्रवास पर कांगड़ा जा रहे हैं और धर्मशाला से सरकार को चलाएंगे। कल दोपहर के वक्त CM शिमला से चौपर में धर्मशाला लिए उड़ान भरेंगे।

.

मुख्यमंत्री सुक्खू शीतकालीन प्रवास के दौरान कांगड़ा जिला को करोड़ों रुपए की सौगाते देंगे। इस दौरान जनता दरबार लगाने के साथ साथ विभिन्न विभागों की धर्मशाला में बैठकें भी लेंगे।

मुख्यमंत्री आज शाम को धर्मशाला पहुंचने के बाद मिनि सचिवालय में अधिकारियों की मीटिंग लेंगे। इस दौरान जनता की समस्याओं को सुनेंगे। कल यानी 17 जनवरी को 3.17 करोड़ की लागत से बने जिला परिषद मीटिंग हॉल व बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद महिला पुलिस थाना धर्मशाला की बिल्डिंग का उद्घाटन, स्टेडियम रोड पर धौलाधार फूड स्ट्रीट मॉर्केट का शिलान्यास, रीजनल मॉउंटनेरिंग सेंटर के हॉस्टल और सोलन प्लांट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मिनि सचिवालय धर्मशाला में जनता दरबार लगाएंगे। इसमें लोगों की समस्याएं सुनेगे।

18 को नगरोटा और ज्वाली जाएंगे

सीएम सुक्खू 18 जनवरी को नगरोटा बगवां में वाइल्ड लाइफ इनफॉर्मेंशन सेंटर का उद्घाटन, गज खड्ड पर हाइ लेवल ब्रिज का भूमि पूजन, राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास, ज्वाली विधानसभा में अर्बन वाटर सप्लाई स्कीम का उद्घाटन तथा कई अन्य प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। अगले दिन यानी 19 जनवरी को नूरपूर विधानसभा में कई प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास और जनता दरबार लगाएंगे।

20 जनवरी को मनाली जाएंगे CM

मुख्यमंत्री 20 जनवरी कुल्लू जिला के मनाली में मशहूर हिडिंबा माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद मनाली में ही एक दर्जन से ज्यादा प्रोजेक्ट का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

25 जनवरी को वापस शिमला लौटेंगे CM

सीएम सुक्खू 21 जनवरी को वापस धर्मशाला जाएंगे और 25 जनवरी तक धर्मशाला में ही रुकेंगे। 25 जनवरी को कांगड़ा के ही बैजनाथ में स्टेटहुड डे में शामिल होने के बाद वापस शिमला लौटेंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version