Homeहरियाणाहिसार के अग्रोहा मेले में उमड़ी भीड़: श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी...

हिसार के अग्रोहा मेले में उमड़ी भीड़: श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी के दरबार में लगाई हाजिरी, कन्हैया मित्तल ने गाए भजन – Hisar News


अग्रोहा धाम मेले में शिरकत करते महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, धाम के मुख्य संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा और सावित्री जिंदल।

हरियाणा के हिसार मे रविवार को अग्रोहा धाम में 41वें वार्षिक मेले में आज अधिवेशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के मुख्य संरक्षक डॉ सुभाष चंद्रा, महामंडलेश्वर कुमार स्वामी, विधायक सावित्री जिंदल, अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत

.

इस मौके पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र गोयल भी मौजूद रहे। मेले का शुभारंभ शक्ति सरोवर स्नान व मंदिरों में आरती से किया गया। अग्रोहा धाम में प्रात: 6 बजे हजारों भक्तों ने शक्ति सरोवर में स्नान किया और महिलाओं द्वारा गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें छप्पन भोग व 51 सवामणि का भोग लगाया गया। मेले में देश के कोने-कोने से भारी संख्या में लोगों ने ढोल-नगाड़ों के साथ परिवार सहित भाग लिया। इस दौरान धाम में आए सम्राट कन्हैया मित्तल ने भजनों के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया।

कन्हैया मित्तल के भजनों ने मोहा मन

मेले में मंदिरों के दर्शन, खाने के पंडाल, ट्रेड फेयर, अप्पू घर और मेडिकल कैंप में सुबह से ही लंबी लाईनें लग गई। महामंडलेश्वर कुमार स्वामी ने आए हुए भक्तों को प्रवचन के माध्यम से आशीर्वाद दिया। बजरंग गर्ग ने बताया कि भजन सम्राट कन्हैया मित्तल ने भजनों के माध्यम से भक्तों का मन मोह लिया। बजरंग गर्ग ने कहा कि मेले में अग्रोहा के चारों तरफ रोड पर सुबह से ही गाड़ियों की लंबी-लंबी करतार लग गई, जिसके कारण जाम की स्तिथि बनी रही।

पूर्व राज्यसभा सदस्य डा. सुभाष चंद्र ने कहा कि अग्रोहा धाम में 1980 वाला दौर दोबारा लाने की आवश्यकता है जब अग्रोहा धाम के संरक्षक नंदकिशोर गोयनका ने पूरे भारत का भ्रमण कर वैश्य समाज को अग्रोहा धाम से जोड़ा था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version