ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराया कैंटर।
हिसार जिले के आदमपुर में सड़क किनारे खड़ी पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से ओवरस्पीड कैंटर की टक्कर हो गई। आगे जाते पेड़ से टकरा गया। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि कैंटर ड्राइवर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
.
हादसा कृष्ण पैट्रोल पंप के पास आधी रात में हुआ है। मृतक की पहचान प्रगट सिंह निवासी खन्नोरी खुर्द, संगरूर के नाम से हुई है। जबकि उनके साथी कृष्ण सिंह और कैंटर ड्राइवर सचिन को गंभीर हालत में अग्रोहा मेडिकल में भर्ती कराया गया है।
पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हुआ कैंटर।
पराली लेकर रिश्तेदार के घर जा रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार, कृष्ण सिंह और प्रगट सिंह सोनालिका ट्रैक्टर में पराली लेकर राजस्थान के भादरा में अपने रिश्तेदार के घर जा रहे थे। मंडी आदमपुर के पास कृष्ण पैट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद वे ट्रॉली के नीचे आराम कर रहे थे। इसी दौरान आदमपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी।
हादसे के बाद सड़क पर खड़ा पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली।
मामले की जांच कर रही पुलिस
आदमपुर पुलिस ने कैंटर ड्राइवर के खिलाफ धारा 281, 106, 125(a), 324(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक प्रगट सिंह के शव का अग्रोहा मेडिकल में पोस्टमॉर्टम कराया गया है।