हिसार के बरवाला में एक साइबर ठग ने महिला से 56 हजार रुपए की ठगी कर ली। आरोपी ने खुद को पीड़िता के पिता का दोस्त बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है
.
बरवाला पुलिस को दी शिकायत में गांव दौलतपुर की 29 वर्षीय नेहा ने बताया कि 31 दिसंबर को यह घटना हुई। उन्हें एक कॉल आई। कॉलर ने खुद को उनके पिता बलजीत सिंह का दोस्त बताया। उसने कहा कि उनके पिता को पैसे देने हैं।
आरोपी ने नेहा से ट्रांजैक्शन वाला मोबाइल नंबर मांगा। फिर उनके खाते में एक-एक रुपए की तीन ट्रांजैक्शन की। आरोपी ने दोबारा कॉल करके कहा कि गलती से 4 हजार की जगह 40 हजार भेज दिए हैं। उसने बेटे के इलाज का हवाला देकर पैसे वापस मांगे।
आरोपी ने गलत ट्रांजैक्शन दिखाकर झांसे में लिया
नेहा ने आरोपी के नए नंबर पर 30 हजार और 6 हजार रुपए भेज दिए। आरोपी ने फिर कॉल करके कहा कि दो और 35-35 हजार रुपए की 2 गलत ट्रांजैक्शन हो गए हैं। महिला से आरोपी ने पैसे वापस भेजने के लिए कहा तो महिला ने 20 हजार रुपए भेज दिए तथा ओर पैसे भेजने लगी तो मैसेज आया कि उसके खाते में प्रयास बैलेंस ही नहीं है।
आरोपी ने कॉल कट कर दी
उसके बाद महिला नेहा को शक हुआ। जब नेहा ने अपना बैंक बैलेंस चेक किया तो पता चला कि उनके खाते में कोई पैसे आए ही नहीं थे। उन्होंने तुरंत आरोपी को फोन किया, लेकिन उसने कॉल काट दी। परिवार को बताने पर पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो गई हैं।
नेहा ने 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई। बरवाला पुलिस ने नेहा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।