हिसार जिले के गांव नंगथला के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार फॉरच्यूनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 42 वर्षीय किसान सुरेंद्र की मौत हो गई। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर शिकायत के आधार
.
हादसे में क्षतिग्रस्त कार।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
जानकारी के अनुसार सुरेंद्र अपनी प्लेटिना बाइक से खेत की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही फॉरच्यूनर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सुरेंद्र सड़क पर गिर गए। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से घायल सुरेंद्र को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना अग्रोहा, जिला हिसार।
पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव
मृतक के बड़े भाई राजेंद्र की शिकायत पर अग्रोहा पुलिस ने फॉरच्यूनर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। राजेंद्र ने पुलिस को बताया कि फॉर्च्यूनर चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था। उन्होंने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।