Homeहरियाणाहिसार में बिजली लाइन लगाने का विरोध: किसान बोले- बिना अनुमति...

हिसार में बिजली लाइन लगाने का विरोध: किसान बोले- बिना अनुमति के खेतों में लगा रहे टावर, मुआवजे की मांग – Agroha News



खेतों में टावर लगाने का विरोध करते हुए किसान।

हिसार के गांव दुर्जनपुर में किसान संगठनों ने बिजली कंपनी की कार्यप्रणाली के खिलाफ विरोध जताया है। सिवानी से पातढा जाने वाली 400 एचटी की बिजली लाइन के लिए कंपनी किसानों की अनुमति के बिना खेतों में टावर लगा रही है।

.

पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच और राज्य उप प्रधान समुद्र मलिक ने बैठक में हिस्सा लिया। किसानों का आरोप है कि कंपनी के कर्मचारी बिना मुआवजा दिए फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। विरोध करने पर किसानों को केस दर्ज करने की धमकी दी जा रही है।

प्राइवेट कंपनियां किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही

संदीप सिवाच ने कहा कि मुख्यमंत्री बाजार दर से 200 गुना मुआवजे की घोषणा कर रहे हैं। लेकिन प्राइवेट कंपनियां किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही हैं। उन्होंने इस मुद्दे पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। बैठक में सरपंच जयप्रकाश, राजकुमार पचार, रामनिवास, सज्जन जांगड़ा, विनोद, राकेश, बलबीर कुल्हडियां, जंग बहादुर नंबरदार समेत कई किसान मौजूद थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version