Homeहरियाणाहिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश: फोन-पे का स्क्रीनशॉट...

हिसार में युवक से कैश लेकर भागे बदमाश: फोन-पे का स्क्रीनशॉट दिखाकर बोले- मैंने आपके खाते में पैसे भेज दिए, कैश दे दीजिए – Uklanamandi News



हिसार के आदमपुर में सीएससी सेंटर पर कार्य करने वाले लड़के से दो बाइक सवारों ने फोन-पे में 12 हजार रुपए भेजने का स्क्रीनशॉट दिखाकर 12 हजार रुपए नगद लेकर धोखाधड़ी कर ली और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस को दी शिकायत में गांव सांगरपुर निवासी विक्रम ने बताया कि गांव सांगरपुर में एक सीएससी सेंटर है। जहां पर मैं विष्णु के साथ काम करता हूं। उन्होंने बताया कि विष्णु किसी काम से बाहर गया हुआ था और मैं दुकान पर अकेला बैठा कार्य कर रहा था।

उन्होंने बताया कि शाम 4 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो लड़के आए और उन्होंने CSC सेंटर के सामने बाइक खड़ा कर दिया। एक लड़के ने हेलमेट लगाया हुआ था, जो बाइक पर ही बैठा रहा। दूसरा लड़का मुंह पर मास्क पहनने हुए था, वह दुकान के अंदर आ गया।

कैश लेकर आरोपी मौके से फरार

उन्होंने बताया कि मास्क पहने हुए लड़के ने दुकान में आकर मेरे से कहा कि मुझे नगद पैसे की जरूरत है। मैं आपके पास 12 हजार रुपए फोन-पे में भेज दूंगा। जिससे मैं उनकी बातों में आ गया। आरोपी लड़के ने 12 हजार रुपए फ़ोन-पे में भेजने का स्क्रीनशॉट अपने फोन में दिखाया। आरोपी लड़के ने कहा कि देखो मैंने यह 12 हजार रुपए की राशि आपके खाते में भेज दी है। इसलिए आप मुझे 12 हजार रुपए नगद दे दो। जिसके बाद आरोपी पैसे लेकर मौके से फरार हो गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version