निर्धारित मार्ग से हटकर चल रही रोडवेज बस।
हरियाणा रोडवेज की बसें हिसार में निर्धारित मार्ग से हटकर चल रही हैं। डोभी-किरतान रूट की बस को चालक-परिचालक मनमर्जी से आर्य नगर और सीसवाला के रास्ते से चला रहे हैं। इस कारण शाहपुर, लुदास और किरतान के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
.
रोजाना सुबह 7 बजे हिसार से डोभी के लिए चलने वाली बस को निर्धारित मार्ग लुदास-किरतान की बजाय दूसरे रास्ते से ले जाया जा रहा है। यात्रियों को पहले से कोई सूचना नहीं दी जाती कि बस किस मार्ग से जाएगी।
इस मनमानी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। तीन अलग-अलग स्थानों से वीडियो सामने आए हैं। पहला वीडियो मॉडल संस्कृति स्कूल के सामने के फोरलेन का है। दूसरा हिन्दवान मोड़ का और तीसरा सीसवाला रोड का है।
परिवहन मंत्री को पत्र लिखने का निर्णय
डोभी गांव के सरपंच आजाद सिंह के अनुसार यह समस्या जनवरी से चल रही है। पहले भी इस बारे में सोशल मीडिया पर खबरें वायरल हुई थीं। हिसार रोडवेज प्रबंधक मंगल सेन की ओर से कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। अब सरपंच ने हरियाणा के परिवहन मंत्री अनिल विज को पत्र लिखकर लापरवाह चालक-परिचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने का निर्णय लिया है।