प्रतियोगिता के दौरान विजेता बच्चों के साथ मौजूद स्कूल प्राचार्य व अन्य।
हरियाणा के हिसार जिले में मॉनिटरिंग ऑफ स्कूल बाई हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट फॉर मैथ्स एंड सांइंस प्रमोशन प्रोग्राम के तहत शुक्रवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तलवंडी राणा में विद्यार्थियों को विज्ञान एवं गणित के स्कोप बताने व रुझान पैदा करने के
.
पोस्टम मेकिंग में रौनक प्रथम
मॉडल मेकिंग में 9वीं कक्षा की छात्रा कोमल ने प्रथम स्थान, 11वी कक्षा की सपना द्वितीय स्थान और 11वीं कक्षा के गौरव ने तीसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में 9वीं कक्षा की रौनक ने प्रथम, 11वी कक्षा की मुस्कान द्वितीय और 9वीं कक्षा की बस्कर तीसरे स्थान पर रही।
प्रतीकात्मक फोटो।
प्राचार्य ने किया प्रोत्साहित
वाद विवाद प्रतियोगिता में दसवीं कक्षा के संजय ने प्रथम स्थान, दसवीं कक्षा के अजय ने दूसरा स्थान और नौवीं कक्षा के चरण सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। प्राचार्य डॉक्टर गुंजन राणा ने विद्यार्थियों को गणित और विज्ञान विषय के महत्व के बारे में समझाया और इस प्रकार की एक्टिविटी में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
ज्यामिति गणित उपयोग बारे दी जानकारी
गणित टीचर सुभाष आर्य ने गणित विज्ञान की विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी करवाई, जो डेली लाइफ में उपयोग होती जैसे बहुमंजिला इमारते, बड़े बड़े पुल आदि के निर्माण में ड्राइंग, इंजीनियरिंग में त्रिकोणमिति , ज्यामिति गणित के उपयोग के बारे में बताया।
ये रहे शामिल
इस अवसर पर गणित प्राध्यापक सुभाष चंद्र आर्य, रसायन प्रवक्ता ज्योति कपूर, प्राध्यापक राजेंद्र पूनिया, वीना आर्य, निर्मल कुमारी, दर्शना, डॉ. सुनीता, गरिमा, सुशील जांगड़ा, बलविंदर कौर, राजेंद्र भरगड आदि स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।