अस्पताल में दाखिल घायल व्यक्ति।
हिसार जिले के फरीदपुर गांव में 30 अप्रैल को एक शादी समारोह के दौरान मारपीट, गाली-गलौज और छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में कृष्ण गब्बड़ फरीदपुर पर रणजीत कौर, शमशेर और अन्य के साथ मारपीट, अभद्र भाषा और छेड़छाड़ का आरोप लगा है। पुलिस ने
.
पति की 15 साल पहले हो चुकी मौत
जानकारी के अनुसार शिकायत में रणजीत कौर (35) ढूल्ट ने बताया कि वह शादियों में रोटी बनाने और बर्तन धोने का काम करती हैं। उनके पति की 15 साल पहले मृत्यु हो चुकी है, और वह चार बच्चों की मां हैं। 30 अप्रैल को वह रानी, नौरंग और शमशेर के साथ फरीदपुर गांव में एक शादी समारोह में काम करने गई थी। रात करीब 11 बजे, जब रणजीत कौर, रानी और शमशेर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे, तभी कृष्ण गब्बड़ ने रास्ता रोक लिया।
मारने की धमकी देकर फरार
उसने शमशेर के सिर पर लाठी से हमला किया, जिससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ा और तीनों गिर पड़े। इसके बाद कृष्ण ने शमशेर पर दो-तीन और लाठी से वार किए, जिससे वह बेहोश हो गया। रणजीत कौर ने बताया कि जब विरोध किया, तो कृष्ण ने उनका दाहिना हाथ पकड़कर छाती पर हाथ मारा और बुरी नीयत से छेड़छाड़ की। उसने रणजीत के दाहिने कंधे पर भी लाठी से हमला किया और गंदी गालियां दी। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी।
केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद घायलों को पाबड़ा अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें सीएचसी बरवाला रेफर किया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिंदल अस्पताल हिसार भेजा गया। शमशेर की हालत गंभीर होने के कारण वह बयान देने में असमर्थ था। आरोपी कृष्ण गब्बड़ पर गाली-गलौज, मारपीट, छेड़छाड़, और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।