Homeहरियाणाहिसार में सीएम सैनी आज चलाएंगे साइकिल: नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन...

हिसार में सीएम सैनी आज चलाएंगे साइकिल: नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0, 70 स्कूलों के छात्र भी होंगे शामिल, तैयारी पूर्ण – Hisar News


हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी आज हिसार पहुंच रहे हैं। वह सुबह छह बजे प्रदेश स्तरीय नशा मुक्त हरियाणा साइक्लोथॉन 2.0 अभियान की शुरुआत करेंगे। यहां सीएम सैनी भी साइकिल चलाते हुए नजर आएंगे।

.

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गेट नंबर एक से फ्लेचर भवन (एचएयू प्रशासनिक ब्लॉक) का मार्ग चुना गया है। साइक्लोथॉन 2.0 के लिए 50 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। 10 हजार साइकिल शनिवार को ही महाबीर स्टेडियम में पहुंच गई थी।

शुक्रवार को उन्होंने पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के साथ समारोह स्थल का दौरा भी किया। अभियान के नोडल अधिकारी राजेश कौथ ने बताया कि हिसार से शुरू होकर यह यात्रा भिवानी जिले में प्रवेश करेगी। यह साइक्लोथॉन महज एक खेल या इवेंट नहीं है, बल्कि यह एक सामाजिक क्रांति की शुरुआत है। जिसमें हजारों की संख्या में युवा, छात्र, पुलिस, सेना, एनसीसी, एनएसएस और समाज के अन्य वर्गों से लोग भाग लेंगे।

कार्यक्रम के दौरान नशा मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। सुभाष फौजी, अमित ढुल, नवीन पुनिया प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करेंगे।

तैयारियों का जायजा लेते अधिकारी

यह रहेगा साइकिल यात्रा का रूट साइक्लोथॉन 2.0 अभियान एचएयू से शुरू होकर रानी लक्ष्मीबाई चौक, फव्वारा चौक, मटका चौक, कैंप चौक होते हुए तोशाम रोड पहुंचेगी। इसके बाद गांव डाबड़ा, लाडवा, सुल्तानपुर होते हुए भिवानी जिले में प्रवेश करेगी। रतेरा गांव से यात्रा भिवानी जिले में प्रवेश करेगी।

उपयुक्त अनीश यादव ने कहा कि यह आयोजन हरियाणा को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा। उपायुक्त ने बताया कि अब तक इस साइक्लोथॉन में जिले से 43 हजार से अधिक साइक्लिस्ट जुड़ चुके हैं और जिले मे आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। लोगों की यह सहभागिता हमें रिकॉर्ड की दिशा में ले जा रही है। कार्यक्रम से पूरे प्रदेश के युवाओं में एक नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version