Homeहरियाणाहिसार में 1.04 लाख ठगने वाला गिरफ्तार: लिंक भेजकर पर्सनल डिटेल...

हिसार में 1.04 लाख ठगने वाला गिरफ्तार: लिंक भेजकर पर्सनल डिटेल ली, फोटो एडिट कर रिश्तेदारों को भेजने की धमकी दी – Hisar News



हिसार में पुलिस ने ऑनलाइन 1.04 लाख रुपए ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई HTM थाना पुलिस ने की है। आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया निवासी मनोज कुमार यादव के तौर पर हुई है। आरोपी ने एक व्यक्ति से फोटो वायरल करने की धमकी देकर रुपए ठगे।

.

पीड़ित के मोबाइल पर 29 नवंबर को एक लिंक आया। उसने लिंक पर क्लिक कर अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट और फोटो की जानकारी दी। इसके बाद उसके खाते में दो बार 8-8 हजार रुपए जमा किए गए। ठगों ने इसके बदले में 15-15 हजार रुपए की मांग की। पीड़ित ने 15 हजार रुपए भेज दिए।

फिर ठगों ने पीड़ित को धमकी दी कि उसके फोटो को न्यूड फोटो में एडिट कर उसके रिश्तेदारों को भेज देंगे। डर के मारे पीड़ित ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन में कुल 1 लाख 4 हजार रुपए भेज दिए। जांच अधिकारी उप निरीक्षक जितेंद्र ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। जांच में पता चला कि ठगी के पैसे आरोपी मनोज के खाते में जमा हुए थे। आरोपी ने कमीशन के लिए अपना बैंक अकाउंट ठगों को दिया था। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड पर लिया और पूछताछ जारी है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version