हरियाणा के हिसार में अग्रोहा क्षेत्र के गांव से एक 21 वर्षीय लड़की किसी को कुछ बिना बताए घर से चली गई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा है। अग्रोहा पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
.
अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में गांव कालीरावण निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता है। उनकी 21 साल की बेटी भी है। उन्होंने बताया कि 27 दिसंबर शाम को लगभग 7:00 बजे उनकी बेटी बिना किसी को कुछ बताए घर से कहीं पर चली गई। जब वह वापस नहीं तो आई तो उन्होंने आस पास व पड़ोस में अपनी बेटी पता किया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं लग पाया।
उसने बताया कि रिश्तेदारों से अपनी बेटी के बारे में पूछताछ की, लेकिन लड़की का कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने अपनी बेटी को काफी जगह तलाश कर लिया है। उनकी बेटी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है।
अग्रोहा पुलिस ने गांव कालीरावण निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर उनकी बेटी के घर से संदीप परिस्थितियों में लापता होने के मामले में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।