भोपाल के अवलिया ईंटखेड़ी में शुक्रवार रात डेढ़ बजे एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कई एयर कंडिशनर, फ्रीज, पंखें, कूलर, वॉशिंग मशीन, वाटर हीटर समेत बिजली से जुडे़ उपकरण जल गए। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया।
.
जानकारी के अनुसार, लक्की इंटरप्राइजेस में आग लगी। इससे करीब 50 फीट की दूरी पर ही आरोग्य निधि मल्टीस्पेशिलटी हॉस्पिटल भी है। यदि आग ज्यादा फैलती तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती थी। आग लगने की सूचना मिलते ही छोला फायर स्टेशन से दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। समय रहते आग तो बुझा ली गई, लेकिन तब तक लाखों रुपए का नुकसान हो चुका था। दुकान-गोदाम से एक गैस सिलेंडर भी मिला।
दुकान और गोदाम में रखें वाटर हीटर जलकर खराब हो गए।
आग-पानी से नुकसान पहुंचा फायर फाइटर पंकज यादव समेत अन्य दमकलकर्मियों ने करीब आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया। इसके बाद जब टीम अंदर पहुंची तो बड़ी संख्या में सामान खराब हो चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुकान के अंदर ही गोदाम है। जहां पर एसी, फ्री, वॉशिंग, एलसीडी, कूलर, पंखें, वाटर हीटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा था। अधिकांश सामान आग से जल गया। वहीं, जो बचा वह पानी की वजह से खराब हो गया।
आग बुझाने के बाद खराब हो चुका इलेक्ट्रॉनिक सामान।
मीटर में आग लगने से भड़की आग प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, दुकान-गोदाम में आग लगने की वजह मीटर में शार्ट सर्किट सामने आया है। बिजली मीटर में आग लगने के बाद आग भड़क गई और फैल गई। इससे नुकसान हुआ है।