Homeराज्य-शहरहोली उत्सव में हुई खाटू श्याम की भजन संध्या: शाजापुर में...

होली उत्सव में हुई खाटू श्याम की भजन संध्या: शाजापुर में सात दिवसीय कार्यक्रम में कॉमेडी शो और कवि सम्मेलन भी होंगे – shajapur (MP) News


शाजापुर में सात दिवसीय होली उत्सव का आगाज हो चुका है। श्री कृष्ण व्यायामशाला ट्रस्ट की सर्व हिंदू उत्सव समिति की ओर से चंद्रशेखर आजाद होली उत्सव हो रहा है।

.

आजाद चौक में 13 से 19 मार्च तक चलने वाले इस उत्सव में शनिवार रात को खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या हुई। इस कार्यक्रम में शाजापुर के तेजसिंह राजपूत और जीवन सिंह राजपूत के साथ भोपाल नजीराबाद की श्रद्धा और श्रेया तिवारी ने भजनों की प्रस्तुति दी।

आज होगा अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन

आगामी कार्यक्रमों की बात करें तो 16 मार्च को इंदौर के जूनियर डॉ. गुलाटी कॉमेडी शो प्रस्तुत करेंगे। 17 मार्च को अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन होगा, जिसमें कवि पंकज पलाश सूत्रधार होंगे। 18 मार्च को देवास के यंग मेलोडियन ऑर्केस्ट्रा ग्रुप की प्रस्तुति होगी।

19 मार्च को निकलेगी फाग यात्रा

19 मार्च को दोपहर 1 बजे आजाद चौक से भव्य फाग यात्रा निकलेगी। यह यात्रा सोमवारिया, मगरिया, काछीवाड़ा और टेंशन चौराहा होते हुए बस स्टैंड पर समाप्त होगी। रात 8 बजे आजाद चौक में अखाड़ों के उस्तादों के सम्मान समारोह के साथ उत्सव का समापन होगा। 14 से 19 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आजाद चौक में होली खेली जाएगी।

देर रात तक चले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version