लखीसराय में होली और रमजान के पहले जुम्मे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला। डीएम मितलेश मिश्र और एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में यह मार्च जिला समाहरणालय से शुरू हुआ।
.
फ्लैग मार्च जमुई मोड़, बाजार समिति और मुख्य बाजार होते हुए किउल तक पहुंचा। अन्य थाना क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च निकाला गया। शुक्रवार को होली के साथ रमजान का पहला जुम्मा भी है। इस दौरान मस्जिदों में बड़ी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है।
डीएम मितलेश मिश्र ने बताया कि जिले में सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
ड्रोन और CCTV से हो रही निगरानी
एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस लगातार निगरानी कर रही है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जा रही है। शरारती तत्वों पर विशेष नजर है। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
फ्लैग मार्च में सदर एसडीएम, डीएसपी और कई थानेदार शामिल हुए। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहेगा। सभी से अनुरोध है कि त्योहार सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाएं।