Homeबिहारहोली और रमजान को लेकर DM-SP ने निकाला फ्लैग मार्च: शेखपुरा...

होली और रमजान को लेकर DM-SP ने निकाला फ्लैग मार्च: शेखपुरा में 1300 दागी लोगों पर कार्रवाई, 125 संवेदनशील स्थलों पर पुलिस तैनात – Sheikhpura News


शेखपुरा में होली और रमजान को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कड़े कदम उठाए हैं। डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने गुरुवार को फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया। पुलिस बल शहर के साथ बरबीघा, मीशन, अरियरी और शेखोपुरसराय सहित अन्य

.

अधिकारियों ने लोगों से शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने चेतावनी दी कि पर्व के दौरान हिंसा या सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी।

फ्लैग मार्च हुई रवाना।

125 संवेदनशील स्थलों पर पुलिस तैनात

प्रशासन ने अब तक 1300 दागी लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की है। इनमें से 900 को बांड डाउन किया गया है। जिले में 125 संवेदनशील स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस को तैनात किया गया है। दमकल विभाग की 9 टीमें भी अलग-अलग जगहों पर तैनात की गई हैं। सभी थानों को सूचना तंत्र मजबूत कर लगातार पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है। विधि व्यवस्था में ढिलाई बरतने वाले थानाध्यक्षों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version