Homeछत्तीसगढहोली से पहले अवैध शराब पकड़ाई: कोरबा में 1150 लीटर कच्ची...

होली से पहले अवैध शराब पकड़ाई: कोरबा में 1150 लीटर कच्ची शराब जब्त, 14 आरोपी जेल भेजे गए; ढाबा सील – Korba News


कोरबा पुलिस ने होली और रमजान के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। SP सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस ने ढाबे से 1150 लीटर कच्ची शराब जब्त कर ढाबे को सील कर दिया गया है।

.

उरगा थाना क्षेत्र से 550 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की गई। दीपका थाना क्षेत्र से 210 लीटर चावल से बनी और 200 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई। यह शराब पहाड़ी और जंगल के दुर्गम इलाकों में बनाई जा रही थी। पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

कोरबा में 1150 लीटर कच्ची शराब पकड़ाई

शराब बनाने का सामान जब्त

पुलिस ने ‘ऑपरेशन अंकुश’ के तहत कार्रवाई करते हुए शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे बर्तन, ड्रम और अन्य सामान भी जब्त किए। मौके पर ही शराब बनाने की भट्टियों को नष्ट कर दिया गया।

दीपका थाना प्रभारी प्रेम साहू के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई। शहर के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित सिंह ढाबा, मोरगा से 20 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। ढाबे को सील कर दिया गया है।

14 आरोपी पकड़ाए

पुलिस ने कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से होली के दौरान ड्राई डे में शराब बेचने वालों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर रखा है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version