Homeछत्तीसगढ10वीं पत्नी का मर्डर किया...9 लव मैरिज कर चुका है: जशपुर...

10वीं पत्नी का मर्डर किया…9 लव मैरिज कर चुका है: जशपुर के जंगल में मारकर गाड़ा फिर लाश के पास ही सो गया – Chhattisgarh News


छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में पति ने अपनी 10वीं पत्नी को मार डाला। चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही हो कहकर पत्थर से सिर कुचल दिया। मर्डर के बाद लाश को जंगल में गाड़ दिया। फिर वहीं सो गया। वारदात बगीचा थाना क्षेत्र की है।

.

मिली जानकारी के मुताबिक मृतिका का नाम बसंती बाई है, जो महुआपानी गांव की रहने वाली थी। आरोपी ने 3 साल पहले 9वीं लव मैरिज की थी। इसी के साथ 3 साल रहा, बाकियों में किसी के साथ 6 महीने तो किसी के साथ सालभर रहा और उन्हें छोड़ दिया।

जशपुर जिले में पत्नी को मारकर जंगल में गाड़ दिया। लाश के पास रातभर सोता रहा आरोपी।

अब जानिए क्या है पूरा मामला ?

दरअसल, 20 अप्रैल को गांव के कोटवार ने रोपा-क्यारी नाले के पास एक महिला का सड़ा-गला शव देखा। कोटवार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची बगीचा पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू की।

शव की स्थिति देखकर अंदाज़ा लगाया गया कि महिला की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि महिला की मौत सिर पर वार के कारण हुई है। इसके बाद पुलिस ने मर्डर का केस बनाकर आरोपी की तलाश तेज की।

ये आरोपी ढुलू राम की तस्वीर है। ढुलू राम ने बताया कि चोरी कर भाग रही थी, इसलिए गुस्से में मार दिया।

हत्या में पति का नाम सामने आया

जांच में पता चला कि मृतका का नाम बसंती बाई है, जो ढुलू राम (45) की 10वीं पत्नी थी। पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि वारदात से पहले बसंती को आखिरी बार अपने पति के साथ देखा गया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर ढुलू राम को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

आरोपी ढुलू ने महिला को बुरी तरह मारा। सड़-गली हालत में चौथे दिन लाश मिली।

शादी के दौरान चावल, साड़ी और तेल चुराने पर मर्डर

इस दौरान आरोपी ढुलू राम ने बताया कि 17 अप्रैल की शाम वह अपनी पत्नी बसंती बाई के साथ भतीजे की शादी में गया था। जहां पैर पखारने का कार्यक्रम चल रहा था। इसी समय उसकी पत्नी घर से चावल, साड़ी और तेल चुराकर ले जा रही थी। चोरी करते मां ने देख लिया। जब यह बात मुझे बताई।

आरोपी ने बताया कि इससे मुझे गुस्सा आ गया। इसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ। नशे में होने के कारण जमकर पीटा। इसके बाद बसंती को पास के जंगल में ले जाकर मारकर फेंक दिया। हत्या के बाद लाश के पास सो गया। सुबह उठकर शव को एक गड्ढे में छिपाकर भाग गया।

बगीचा पुलिस ने आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

पत्नी के रहते 9 साल में की 9 शादियां

आरोपी ने बताया कि अब तक कुल 10 शादियां की हैं। बसंती उसकी 10वीं पत्नी थी। आरोपी ने बताया कि वह पहली बीवी होने के बावजूद उसने 9 साल में 9 शादियां कर चुका है। पहली पत्नी की 2 साल पहले मौत हो चुकी है। पहली पत्नी से 3 बच्चे हैं, जिसमें 2 लड़के और एक लड़की है।

आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद

SSP शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी ढुलू राम को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

19 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का मर्डर:अफेयर के बारे में पता चलने पर पहले शराब पिलाई फिर मारकर छिपाई लाश

मोहला-मानपुर जिले में 19 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का मर्डर

मोहला-मानपुर जिले में 19 साल के बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति का मर्डर

छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले में महिला ने 19 साल के बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला। मारने से पहले आरोपियों ने शराब पिलाई थी। अफेयर के बारे में पता चलने पर गला घोंटा। इसके बाद लाश झाड़ियों में छिपाई। मामला मोहला थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Exit mobile version