Homeउत्तर प्रदेश10 चौराहों पर लगेंगी एलईडी स्क्रीन और सीसीटीवी: 3 करोड़ का...

10 चौराहों पर लगेंगी एलईडी स्क्रीन और सीसीटीवी: 3 करोड़ का बजट मंजूर, बलिया को स्मार्ट सिटी बनाने की तैयारी – Ballia News


पुष्पेंद्र कुमार तिवारी | बलियाकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

गरपालिका क्षेत्र के 10 प्रमुख चौराहों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा।

बलिया शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने की योजना शुरू हो गई है। नगरपालिका क्षेत्र के 10 प्रमुख चौराहों को अत्याधुनिक बनाया जाएगा। यह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

इस प्रोजेक्ट के लिए परिवहन विभाग ने 3 करोड़ रुपये की धनराशि जारी कर दी है। चौराहों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन, ट्रैफिक सिग्नल लाइट, पीए सिस्टम और उन्नत कैमरे लगाए जाएंगे। इससे शहर की यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।

विकसित किए जाने वाले चौराहों में टीडी कॉलेज चौराहा, कुंवर सिंह चौराहा, एनसीसी तिराहा, मिड्ढी चौराहा, बस स्टैंड तिराहा, चित्तू पांडे चौराहा, रेलवे स्टेशन, शहीद चौक, हनुमान मंदिर और कदम चौराहा शामिल हैं। इस पूरी व्यवस्था को संचालित करने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। वहीं से पूरे नगर क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि यह व्यवस्था शहर में बढ़ती दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है। इससे यातायात व्यवस्था सुधरेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम से पूरी मॉनिटरिंग की जाएगी, जिससे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version