Homeउत्तर प्रदेश12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण...

12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ: चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव ने 12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स का शुभारंभ किया – Lucknow News



प्रदेश में नवनियुक्त स्टाफ नर्सों को स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली, उनके कार्य एवं दायित्वों की जानकारी देने के लिए 12 दिवसीय फाउंडेशन कोर्स की शुरूआत की गई। इसका शुभारंभ राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान लखनऊ में किया गया।

.

इस दौरान प्रथम बैच में 28 स्टाफ नर्सों का ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने कहा कि स्टाफ नर्स, स्वास्थ्य विभाग की नींव होते हैं। गुणवत्तापरक सेवाएं प्रदान किए जाने में स्टाफ नर्सों का अपने कार्यों में दक्ष तथा व्यवहार कुशल होना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की महाप्रबंधक प्रशिक्षण अर्चना वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किए गए कैंसर सर्विक्स स्क्रीनिंग तथा ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग सम्बंधी सत्रों की प्रतिभागियों द्वारा विशेष रूप से प्रशंसा की गई।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बलरामपुर एवं वीरांगना अवंतीबाई महिला चिकित्सालय में एसएनसीयू, एनआरसी, इमरजेंसी आदि विभागों का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण सत्रों से सम्बंधी हैंड्सआन ट्रेनिंग नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इंदिरा नगर लखनऊ में प्रदान किया गया। इस दौरान महानिदेशक-प्रशिक्षण, महानिदेशक-परिवार कल्याण, उपनिदेशक, एसआईएचएफडब्लू एवं यूपीटीएसयू के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण समापन में प्रतिभागियों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version