सिसई थाना क्षेत्र के नगर जोगिया टोली निवासी गंगा उरांव का शव मंगलवार को गोईल केरा गांव के एक कुएं से बरामद हुआ।
झारखंड के गुमला जिले में एक 14 वर्षीय किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सिसई थाना क्षेत्र के नगर जोगिया टोली निवासी गंगा उरांव का शव मंगलवार को गोईल केरा गांव के एक कुएं से बरामद हुआ।
.
परिजन गुंदर उरांव और जगनारायण बड़ाइक के अनुसार, सोमवार को 6-7 युवकों ने गंगा और उसके एक दोस्त के साथ मारपीट की थी। दोनों अलग-अलग दिशाओं में भाग गए। उसका दोस्त तो घर लौट आया, लेकिन गंगा लापता हो गया।
परिजनों का आरोप- हत्या कर शव को कुएं में फेंका
मंगलवार को कुछ महिलाओं ने कुएं में शव देखा और पुलिस को सूचना दी। शव के कपड़े अलग मिले, जिससे हत्या की आशंका और बढ़ गई है। परिजनों का आरोप है कि मारपीट के बाद हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया गया।
एसआई रमाकांत सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। पुलिस घटना के पीछे के कारणों और आरोपियों की तलाश में जांच कर रही है।