- Hindi News
- National
- IMD Weather Update; Rajasthan MP Rainfall Heat Wave Alert | UP Rajasthan Heat Wave
नई दिल्ली29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिमाचल प्रदेश के शिमला में सोमवार को हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग ने मंगलवार को 20 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में इस हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।
इसके अलावा विभाग ने राजस्थान मध्य प्रदेश समेत सात राज्यों में हीटवेव (लू) चलने की आशंका जताई है। वहीं, अगले कुछ दिनों में राजस्थान का तापमान फिर से बढ़ सकता है। तीन से चार दिनो में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्ट्र का चंद्रपुर 45.6 डिग्री के साथ दूसरे दिन देश का सबसे गर्म जिला रहा।
जम्मू-कश्मीर में जोजिला पास पर भूस्खलन से सोमवार को श्रीनगर-सोनमर्ग रोड बंद हो गई।
राज्यों के मौसम का हाल…
राजस्थान में दो दिन हीटवेव का अलर्ट; चूरू रहा प्रदेश का सबसे गर्म शहर
राजस्थान में लगातार दूसरे दिन रविवार को तापमान में गिरावट देखने को मिली। ऐसे में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। इधर, 23 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी और कोटा में हीट वेव का अलर्ट है। चूरू प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा। यहां का अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मध्य प्रदेशः 23 शहर सबसे गर्म, पारा 40 डिग्री पार; पूर्वी हिस्से के शहरों में गर्मी बढ़ी
भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल के साथ मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से के शहरों में भी गर्मी बढ़ गई है। रविवार को सीधी में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया, जबकि 40 शहर ऐसे रहे, जहां तापमान 40 डिग्री या इससे अधिक रहा। यहां दिन के साथ रातें भी गर्म हो गई हैं। पूरी खबर पढ़ें…
हरियाणाः आज साफ रहेगा मौसम; तापमान में होगी बढ़ोतरी, सिरसा सबसे गर्म जिला रहा
हरियाणा में आज मौसम साफ रहेगा। वहीं आगामी दिनों में मौसम खुश्क रहने की संभावना है। जिससे तापमान में भी बढ़ोतरी होगी। हालांकि पिछले दिनों प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहा। जिसके चलते प्रदेश के कई जिलों में बारिश भी हुई। पूरी खबर पढ़ें…
पंजाबः गर्मी बढ़ेगी; 2 दिनों में तीन डिग्री तक बढ़ेगा पारा
कुछ दिन से एक्टिव पश्चिम विक्षोभ का असर अब खत्म हो गया है। अब तापमान दोबारा से बढ़ना शुरू हो गया है। बीती शाम तापमान में हल्की 0.6 डिग्री की बढ़ौतरी देखने को मिली है। आने वाले दिनों में तापमान में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। पूरी खबर पढ़ें…
हिमाचल: किन्नौर-लाहौल स्पीति में हल्की बर्फबारी, भरमौर का तापमान 8.6 डिग्री गिरा
हिमाचल में बीती रात को भारी बारिश, ओलावृष्टि और तूफान का रेड अलर्ट जारी गया था। मगर मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई। वहीं किन्नौर और लाहौल स्पीति जिले की अधिक ऊंची चोटियों पर रात में ताजा व हल्का हिमपात जरूर हुआ। शिमला में सुबह के वक्त हल्की बूंदाबांदी हुई। पूरी खबर पढ़ें…