Homeछत्तीसगढ20 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी...2 बच्चे लापता: सक्ती...

20 लोगों से भरी पिकअप नहर में गिरी…2 बच्चे लापता: सक्ती में जसगीत कार्यक्रम में होने जा रहे थे शामिल, नशे में धुत था ड्राइवर – sakti (janjgir champa) News


छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में बुधवार रात 20 लोगों से भरी तेज रफ्तार पिकअप बेकाबू होकर नहर में जा घुसी। हादसे में 18 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। वही 6 साल के दो बच्चे लापता हैं। बताया जा रहा है कि नहर के तेज बहाव में बच्चों के बहने की आशंका है। मा

.

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे अभी लापता हैं। बच्चों की खोजबीन के लिए SDRF की टीम को बुलाया गया है। टीम लगातार बच्चों की तलाश कर रही है।

हादसे के बाद ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया।

जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण

बताया जा रहा है कि ग्राम बैलाचूंवा के ग्रामीण बुधवार रात पिकअप से सलीहाभांठा जसगीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। पिकअप मोहगांव बरपाली के पास पहुंची थी। इसी दौरान पिकअप अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। नहर में पिकअप आधी डूब गई थी।

सक्ती में जेसीबी की मदद से पिकअप को नहर से निकाला गया।

पुलिस की मदद से 18 लोगों को बाहर निकाला गया

हादसे के बाद नहर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से 18 लोगों को बाहर निकाला गया है। वहीं JCB की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।

हादसे के बाद ड्राइवर का बेटा लापता

पुलिस ने बताया कि लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिनका सक्ती जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लापता बच्चों में ड्राइवर का 6 वर्षीय बेटा इंद्रा और एक ग्रामीण का 6 वर्षीय बेटा अशोक जायसवाल लापता है, जिनकी खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे में चूर था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

नहर के पानी को बंद करने के निर्देश दिए

वहीं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने कलेक्टर और एसपी से बात की। साथ ही जल संसाधन विभाग को नहर के पानी को बंद करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने लापता बच्चों की खोजबीन के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा है।

………….

छत्तीसगढ़ में हादसे से संबंधित और भी खबरें पढ़िए…

1. छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 5 दोस्तों की मौत: कोंडागांव में 3 और सक्ती में 2 को ट्रक ने कुचला; सभी बाइक पर थे सवार

छत्तीसगढ़ में 2 अलग-अलग सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। कोंडागांव जिले में बाइक सवार 3 लोगों को ट्रक ने कुचल दिया, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं सक्ती जिले में एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे 2 दोस्तों की जान चली गई। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र और हसौद थाना क्षेत्र का है। यहां पढ़िए पूरी खबर…

2. बिलासपुर में सड़क हादसा, पिता-पुत्र सहित 3 की मौत: बाइक को टक्कर मारते हुए तेज रफ्तार कार खेत में घुसी; एक युवक घायल

हादसे में पिता के साथ गंभीर रूप से घायल युवक ने भी दम तोड़ दिया।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंगलवार देर रात तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई। वहीं एक अन्य हादसे में दो बाइकों की टक्कर में एक युवक की जान चली गई। जबकि एक घायल हो गया। दोनों ही हादसे तखतपुर थाना क्षेत्र में हुए हैं। यहां पढ़िए पूरी खबर…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version