नई दिल्ली27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में 2025 करिज्मा XMR210 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि बाइक 32.8 kmpl का माइलेज देती है। इसकी कीमत 1,99,750 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है और इसमें कॉम्बैट एडिशन भी है, जिसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था। भारत में ये बाइक यामाहा की R15, बजाज पल्सर 200 और अपाचे RTR को टक्कर देती है।