प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी का दौरा करेंगे। पंचायती राज दिवस के अवसर पर वे कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्य
.
सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार बिहार के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
DM-SP ने स्थल का किया निरीक्षण
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि आसपास के कई जिलों से लोग इसमें शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल भैरव स्थान में प्रशासनिक अधिकारियों की गतिविधियां तेज हैं। डीआईजी, डीएम और एसपी ने स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।