Homeमध्य प्रदेश25 तक पंचायतों में रोज कैंप, खसरा लिंकिंग, बटांकन के काम कराएंगे...

25 तक पंचायतों में रोज कैंप, खसरा लिंकिंग, बटांकन के काम कराएंगे – Sagar News


राजस्व महाअभियान के तहत 25 जनवरी तक रोज ग्राम पंचायतों में शिविर लगेंगे। यह विशेष शिविर रोज सुबह 7 से 11 बजे तक एवं शाम को 4 से 7 बजे तक लगाए जाएंगे।

.

इनमें फार्मर रजिस्ट्री, आधार से आरओआर खसरे को जोड़ना, नक्शा में बटांकन, नामांतरण, बंटवारा आदि सभी राजस्व संबंधी काम कराए जाएंगे। कलेक्टर संदीप जीआर ने सभी एसडीएम को शिविर के संबध में प्रचार प्रसार करते हुए इन्हें कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन शिविर में अपर कलेक्टर सहित संयुक्त कलेक्टर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए हैं।

अफसरों को राजस्व महाभियान तथा जनकल्याण अभियान को पूरी गंभीरता से चलाने कहा है। चेताया है कि इन अभियानों में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गंभीरता से सुना जाए और उसके आवेदन का जल्द से जल्द समुचित निराकरण किया जाए।

पहले दिन कहीं नहीं लगे शिविर

सभी पंचायतों में यह शिविर सोमवार से शुरू किए जाने थे। हालांकि पहले दिन यह शिविर कहीं नहीं लगे। मंगलवार से यह शिविर लगने की उम्मीद है। इसकी सूचना ही सोमवार को जारी की गई।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version