भागलपुर में रविवार की रात सचिन ज्वेलर्स में चोरी हुई थी। मामले में नवगछिया पुलिस ने जानकारी दी है कि 2-3 करोड़ नहीं, बल्कि 70-75 लाख की ज्वेलरी की चोरी हुई है। पीड़ित के दिए गए आवेदन में नगद राशि सहित 70-75 लाख के आभूषण की चोरी बताई गई है।
.
इसी आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है। नवगछिया पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बदमाशों की पहचान करने में पुलिस की मदद करें। पहचान बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार नगद इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। घटना नवगछिया के खरिक थाना क्षेत्र में हुई थी।
रविवार की रात 6 से अधिक बदमाश दुकान में घुसे थे। दुकान के पीछे वाले ग्रिल और शटर को तोड़ दिया था। करीब 20 मिनट के अंदर कीमती आभूषण की चोरी कर ली। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
अपराधी आभूषणों को लेकर छत के ऊपर गए। डब्बे को छत के ऊपर फेंका और दीवार फांदकर भाग गए। लोगों के बीच चर्चा है कि अपराधियों को दुकान की भौगोलिक स्थिति की पूरी जानकारी थी।
सीसीटीवी पर काली पॉलीथिन लगा दी
वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधियों ने सीसीटीवी को काली पॉलीथिन और पेपर से ढंक दिया। अपराधियों ने परिसर के पीछे के ग्रिल का दरवाजा तोड़ परिसर में प्रवेश किया। अपराधियों ने सीसीटीवी कैमरे को उल्टा घुमा दिया। बाहर के बल्ब को खोल दिया, ताकि अंधेरा बना रहे।
ज्वेलरी की दुकान के अंदर का छोटा शटर व ग्लास के दरवाजे को तोड़ दिया। चार अपराधी अंदर गए। कुछ ज्वेलरी की चोरी की। सीसीटीवी फुटेज में सभी अपराधियों के हाथ में घड़ी और कमर में पिस्टल दिख रहा है। कुछ अपराधियों के पास बड़ा हथियार और लोहे का रॉड दिख रहा है। तिजोरी से डायमंड, सोना और चांदी को उठा लिया। सभी अपराधी ज्वेलरी लेकर छत पर गए और बगल की छत के ओर से दक्षिण जंगल की ओर कूद भागे।