बिहार शरीफ के तीन स्कूली छात्र 13 जनवरी से अचानक लापता हो गए। तीनों एक ही स्कूल में पढ़ाई करने घर से निकले थे। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मघड़ा सराय मोहल्ले का है। तीनों बच्चे मिडिल और हाई स्कूल साठोपुर में पढ़ाई करते हैं। ये दोनों स्कूल की बिल्
.
लापता छात्र सोहनलाल के बेटे यशराज, हरवन गुप्ता के बेटे वरुण कुमार और शंभू रजक के बेटे साहिल कुमार हैं। यशराज सातवीं, साहिल कुमार पांचवी, जबकि वरुण कुमार नौवीं क्लास का छात्र है। तीनों बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच है।
स्कूल के लिए निकले थे बच्चे।
स्कूल में अटेंडेंस भी नहीं लगी थी
यशराज की मां पार्वती कुमारी ने बताया कि घर से पढ़ने के लिए बच्चा स्कूल निकला था, लेकिन शाम तक वह घर वापस नहीं लौटा। उसके बाद परिवार और आस पड़ोस में खोजबीन की गई, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पड़ोस में पता करने पर मालूम हुआ कि मोहल्ले के दो और बच्चे लापता हैं।
साहिल कुमार की मां गुंजन ने बताया कि स्कूल के लिए बच्चा सुबह घर से निकला था। छुट्टी होने के बावजूद घर नहीं लौटा तो खोजबीन की जाने लगी। तब पता चला कि वह स्कूल भी नहीं पहुंचा है। वहां उसकी अटेंडेंस भी बनी हुई नहीं थी। हाल के दिनों में किसी प्रकार की ऐसी कोई हरकत भी बच्चे की नहीं प्रतीत हुई कि लगा कि वह कहीं चल जाएगा या कोई प्लान कर रहा है।
वरुण कुमार की मां सोनी देवी ने बताया कि 9:30 बजे स्कूल बैग लेकर पढ़ाई करने निकला था। वह स्कूल नहीं पहुंचा। मोहल्ले के ही दो अन्य दोस्तों के साथ वह घर से निकला था।
यशराज की फोटो दिखाते माता-पिता।
टीचर बोले- एक बच्चा चिठ्ठी छोड़कर गया है
राजकीयकृत मध्य विद्यालय, साठोपुर के वरिष्ठ टीचर शिवबालक सिंह चौहान का कहना है कि वरुण की बहन एक पेपर लेकर आई थी जिसमें लिखा था कि मैं घर छोड़कर जा रहा हूं। पाप बहुत मारते हैं। बच्चे उस वक्त स्कूल नहीं आए थे।
लापता छात्रों के सहपाठी ने बताया कि तीनों बच्चें घर से पैसे लेकर गए हैं। यशराज अपनी बहन की मनी बैंक से रुपए लेकर गया है। रकम करीब 25 हजार है,जबकि साहिल और वरुण 700 और 2 हजार रुपए लेकर घर से निकला है।
सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर
मुख्य सड़क और गलियों में लगे सीसीटीवी में बच्चों का घर से निकलते और स्कूल जाते हुए फुटेज कैद हुआ है। इसमें बच्चे दिख रहे हैं, तीनों एक साथ मोहल्ले की गलियों से निकल रहे और मुख्य सड़क पर आकर एक ई-रिक्शा के पास कुछ देर बातचीत करते हैं। उसके बाद उस पर सवार हो जाते हैं। ई- रिक्शा फोरलेन एनएच-20 की ओर निकल जाता है।
गमगीन साहिल का परिवार।
बच्चों के लापता हो जाने के बाद परिजनों को अनहोनी की आशंका सता रही है। 48 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चों का कोई सुराग नहीं मिल सका है। दीपनगर थानाध्यक्ष जितेंद्र राम ने बताया कि परिजनों के डांट फटकार से आहत होकर बच्चें घर से निकल गए हैं। आवेदन मिला है।
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य जगहों पर उनकी तलाश और पूछताछ की जा रही है। जल्द ही बच्चों को बरामद कर लिया जाएगा।
2024 में एक ही स्कूल की 5 छात्राएं हो गई थी लापता
बता दें कि नालंदा में पिछले साल जुलाई महीने में एक ही स्कूल की पांच छात्राएं स्कूल से लापता हो गई थी। मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लालबाग का था। लड़कियों के हाथ पर अंग्रेजी के कुछ अक्षर लिखे हुए थे। जिसके बाद उनके परिजन को स्कूल बुलाया गया था।
छुट्टी के वक्त 3 छात्राएं घर न जाकर कहीं और चली गई थी। जबकि पूजा करने के लिए घर से निकली उक्त स्कूल की दो छात्राएं भी लापता हो गई। पुलिस ने पटना और मालदा से लड़कियों को बरामद किया था।