Homeविदेश4 एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से 700 km ऊपर स्पेस वॉक करेंगे: यह...

4 एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से 700 km ऊपर स्पेस वॉक करेंगे: यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक, शाम 4:08 बजे लॉन्च होगा 5 दिनों का मिशन


वॉशिंगटन35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिलेनियर जेरेड आइसेकमैन मिशन कमांडर हैं। यूएस एयरफोर्स के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल किड पोटेट पायलट हैं। स्पेसएक्स की सारा गिलिस और अन्ना मेनन मिशन स्पेशलिस्ट हैं।

इलॉन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के स्पेसक्राफ्ट से आज (27 अगस्त) 4 एस्ट्रोनॉट पृथ्वी से करीब 700 किलोमीटर ऊपर स्पेस में जा रहे हैं। 50 साल से ज्यादा समय से इस ऑर्बिट में कोई भी एस्ट्रोनॉट नहीं गया है। वहां 2 एस्ट्रोनॉट स्पेसवॉक भी करेंगे। यह दुनिया की पहली प्राइवेट स्पेसवॉक होगी।

5 दिन के इस मिशन का नाम पोलारिस डॉन है जिसे शाम 4:08 बजे लॉन्च किया जाएगा। बिलेनियर जेरेड आइसेकमैन मिशन कमांडर है। यूएस एयरफोर्स के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल किड पोटेट पायलट है। स्पेसएक्स की सारा गिलिस और अन्ना मेनन मिशन स्पेशलिस्ट हैं।

स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से इस मिशन के क्रू ड्रैगन कैप्सूल को लॉन्च किया जाएगा।

मिशन ऑब्जेक्टिव: स्पेसवॉक करना और ह्यूमन हेल्थ से जुड़े एक्सपेरिमेंट
इस मिशन के दौरान, ड्रैगन कैप्सूल उस उंचाई तक जाने का प्रयास करेगा जहां अपोलो प्रोग्राम के बाद से अब तक कोई नहीं गया। यहां दो एस्ट्रोनॉट पहली प्राइवेट एक्स्ट्राव्हीकुलर एक्टिविटी (स्पेसवॉक) करेंगे। इस दौरान वो स्पेसएक्स के डेवलप्ड EVA सूट पहनेंगे।

मिशन के दौरान ह्यूमन हेल्थ से जुड़ी 36 रिसर्च स्टडी और एक्सपेरिमेंट भी किए जाएंगे। इसके अलावा स्पेस में स्टारलिंक के लेजर-बेस्ड कम्युनिकेशन की टेस्टिंग होगी। यह पहली बार होगा जब स्पेसएक्स के दो एम्प्लॉई ह्यूमन स्पेसफ्लाइट क्रू का हिस्सा होंगे।

  • 00:00:00 फाल्कन 9 लिफ्टऑफ
  • 00:00:58 मैक्स क्यू (रॉकेट पर पीक मैकेनिकल स्ट्रेस)
  • 00:02:38 फर्स्ट स्टेज मेन इंजन कटऑफ (MECO)
  • 00:02:42 पहली और दूसरी स्टेज अलग
  • 00:02:51 दूसरी स्टेज का इंजन शुरू (SES-1)
  • 00:07:39 फर्स्ट स्टेज एंट्री बर्न शुरू
  • 00:08:01 फर्स्ट स्टेज एंट्री बर्न समाप्त
  • 00:08:59 सेकेंड स्टेज इंजन कटऑफ (SECO-1)
  • 00:09:11 फर्स्ट स्टेज लैंडिंग बर्न
  • 00:09:35 फर्स्ट स्टेज की लैंडिंग
  • 00:12:16 ड्रैगन सेकेंड स्टेज से अलग
  • 00:12:58 ड्रैगन नोजकोन ओपन सीक्वेंस शुरू

स्पेसवॉक ड्यूरेशन: पृथ्वी से 700 किमी ऊपर 20 मिनट की स्पेसवॉक होगी
एस्ट्रोनॉट जेरेड आइसेकमैन और सारा गिलिस इस मिशन के तीसरे दिन पृथ्वी से 700 किमी ऊपर स्पेस वॉक करेंगे। ये वॉक 15-20 मिनट की होगी। हालांकि इस पूरी प्रोसेस में करीब 2 घंटे का समय लगेगा। स्पेसवॉक से पहले, क्रू “प्री-ब्रीथ” प्रोसेस शुरू करेगा।

इस प्रोसेस में केबिन को शुद्ध ऑक्सीजन से भरा जाएगा और नाइट्रोजन के किसी भी ट्रेस को हटाया जाएगा। एस्ट्रोनॉट के स्पेस में रहने के दौरान अगर नाइट्रोजन उनके ब्लडस्ट्रीम में पहुंच जाती है, तो इससे ब्लड फ्लो में रुकावट पैदा हो सकती हैं। डीकंप्रेसन सिकनेस भी हो सकती है।

फाल्कन 9 दुनिया का पहला ऑर्बिटल क्लास रीयूजेबल रॉकेट
फाल्कन 9 एक रीयूजेबल, टू-स्टेज रॉकेट है जिसे स्पेसएक्स ने पृथ्वी की कक्षा और उससे आगे तक लोगों और पेलोड को ले जाने के लिए बनाया है। फाल्कन 9 दुनिया का पहला ऑर्बिटल क्लास रीयूजेबल रॉकेट है। ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट 7 एस्ट्रोनॉट को स्पेस में ले जाने में सक्षम है। यह एकमात्र प्राइवेट स्पेसक्राफ्ट है जो इंसानों को स्पेस स्टेशन तक ले जाता है और वापस लाता है। 2010 में ड्रैगन की पहली टेस्ट फ्लाइट हुई थी।

पोलारिस प्रोग्राम: तीन प्लान्ड मिशन्स में से पहला है पोलारिस डॉन
पोलारिस डॉन, पोलारिस प्रोग्राम के तीन प्लान्ड मिशन्स में से पहला है। इसे आइसेकमैन फंड कर रहे हैं। यदि सब कुछ प्लान के अनुसार हुआ, तो तीसरी पोलारिस फ्लाइट स्टारशिप का पहला क्रूड मिशन होगा। स्टारशिप दुनिया का सबसे ताकतवर रॉकेट है, जिसकी टेस्टिंग चल रही है।

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version