Homeछत्तीसगढ4 संभाग में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट: रायपुर, बिलासपुर,...

4 संभाग में अगले 3 दिन बारिश का अलर्ट: रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा संभाग के जिले भीगेंगे; फिर 3 डिग्री तक लुढ़केगा पारा – Chhattisgarh News


वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से छत्तीसगढ़ में बादल और बारिश की स्थिति बन रही है।

छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी के बीच फिर मौसम बदलने वाला है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से कल यानी 19 मार्च से 21 मार्च तक रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा और दुर्ग संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। बारिश के बाद अगले तीन दिन तापमान 2-3 डिग्री तक

.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक हरियाणा-उत्तर प्रदेश के ऊपर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से एक सिस्टम बना हुआ है। जिसकी वजह से तीन दिन प्रदेश में बादल, बारिश की स्थिति बन रही है।

सोमवार को रायपुर प्रदेश में सबसे गर्म रहा। यहां अधिकतम तापमान 39.6 रिकॉर्ड किया गया। वहीं 18.5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा।

धूप से बचने चेहरा ढंककर और छतरी लेकर निकल रहे लोग।

रायपुर में पारा 39 डिग्री के पार

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर में आज अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री के आस-पास रहने की संभावना है। सोमवार को पारा 39.6 डिग्री डिग्री रहा। यह नॉर्मल से 3.8 डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान भी यहां 26.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 4.7 डिग्री ज्यादा है।

चुभन वाली धूप से बचने के लिए लोग सिर पर गमछा और चेहरा ढककर बाहर निकल रहे हैं।

बिलासपुर में दिन का पारा 38 डिग्री के पार

सोमवार को अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.2 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल से 5.2 डिग्री ज्यादा रहा। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले में दिन का पारा 35.3 डिग्री रहा, जो औसत से 1.7 डिग्री अधिक था। वहीं रात का तापमान 21.4 डिग्री रहा जो सामान्य से 2.9 डिग्री ज्यादा था।

बिलासपुर में सोमवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री से अधिक रहा।

सरगुजा में दिन का पारा सामान्य से ज्यादा

सरगुजा संभाग के जिलों में भी दिन का पारा अधिक है। लेकिन पिछले दिनों वाली तेज गर्मी से हल्की राहत है। सोमवार को अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो औसत से 1.7 डिग्री ज्यादा था। रात का तापमान 18.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.6 डिग्री कम था।

जगदलपुर में अधिकतम तापमान 3 डिग्री ज्यादा

यहां दिन-रात का तापमान सोमवार को सामान्य से ज्यादा रहा। अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री रहा जो औसत से 2.9 डिग्री ज्यादा था। वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो नॉर्मल टेंपरेचर से 1 डिग्री अधिक था।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version