Homeबिहार40 लाख की नशीली दवाएं-गांजा बरामद: सुपौल में एक महिला गिरफ्तार,...

40 लाख की नशीली दवाएं-गांजा बरामद: सुपौल में एक महिला गिरफ्तार, भीमपुर थाना क्षेत्र में एसएसबी ने की की कार्रवाई – Supaul News



सुपौल के भीमपुर थाना क्षेत्र स्थित ठूठी में बथनाहा एसएसबी की 56वीं बटालियन और बीओपी घुरना की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की है। बरामद दवाओं की कीमत भारत में 10 लाख रुपए और नेपाल के सीमावर्ती बाजारों में लगभग 40

.

छापेमारी के दौरान 3498 बोतल कोडीन युक्त कफ सीरप, 9458 नशीली टैबलेट, 399 नशीली सुई और 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। ये दवाएं 16 कार्टन में पैक थी और कुछ बोतलें अनाज रखने के ड्रम में छिपाकर रखी गई थी। एसएसबी की स्पेशल क्यूआरटी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह छापेमारी कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के निर्देशन एवं सहायक कमांडेंट अर्जुन अदनूर के नेतृत्व में की गई। पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रमेश मेहता के आवासीय परिसर में छापेमारी के दौरान गृहस्वामी सह अवैध कारोबारी फरार हो गया, जबकि उसकी पत्नी अनिता कुमारी को एसएसबी ने हिरासत में लिया। गिरफ्तार महिला और बरामद सामग्रियों को भीमपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

छापेमारी टीम में एसआई अंकित चौधरी, एएसआई चैना राम, सुबोध कुमार सिंह, राजीव कुमार, अनुराग कुमार सिंह, अविनाश कुमार सिंह, बच्चू सिंह, अमरकांत कुमार, हरिशंकर प्रसाद, केशव कुमार सिंह, सुभाष सिंह, मनीष कुमार, विक्रम सिंह, मुकेश मीणा, अश्विनी कुमार, राम निवास, अशोक कुमार, विमल, स्वराज राजू, सिद्ध देवा समेत महिला टीम की सृजा यूटी, कोमल कुमारी, रत्ना देवनाथ, रितु कुमारी, आयुषी प्रिया, अमलेश मरियारे आदि शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version