गनौन में ब्लास्ट हुआ सोलर लाईट का बैट्री।
दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड की गानौन पंचायत में लगाए गए 40 सोलर लाइटों में से 35 पहले दिन से ही खराब है। इसे लेकर पंचायत के मुखिया ने अधिकारियो को लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।
.
पंचायत के लोगों का कहना है कि खराब सोलर लाइट लगाए जाने के कारण एक लाइट का बैटरी अचानक ब्लास्ट हो गया। इससे लोग बाल-बाल बच गए। मोहम्मद इलाही का घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।
मामले की जानकारी देती मुखिया रेशमा आरा।
आवेदन में मुखिया ने बताया कि ग्राम पंचायत राज गनौन अन्तर्गत दूसरे चरण में चार वार्ड में सोलर स्ट्रीट लाइट का चयन पंचायत कार्यकारिणी की बैठक में लौटरी के माध्यम से वार्ड एक, 6, 11 और 15 का 9 जनवरी को हुआ था। 10 जनवरी को अचानक एक ठेकेदार ने एकाएक पहुंचकर इन चारों वार्ड में लाइट लगाने का काम शुरू कर दिया। पूछने पर बोला कि हमलोग को विभाग ने भेजा है।
चारों वार्ड अपना चयनित है। चारों वार्ड में जहां तहां लाईट लगाकर चला गया। लाईट लगाने के बाद 40 सोलर स्ट्रीट लाइट में लगभग 35 लाइट नहीं जल रही है। 13 जनवरी 2025 को वार्ड-15 के मोलाना जीमल के घर के पास पोल संख्या LT 12 पर लगे सोलर स्ट्रीट लाइट का बैटरी ब्लास्ट कर गया।
वहां पर एक घर में भी आग लग गई। पूछने पर बोला कि मैंने पंचायत से NOC नहीं ली है। उसको सही कर देने पर ही NOC देंगे। आपके प्रखंड में ही लाइट लगा रहा हूं, लेकिन अब उनका मोबाइल नं – 7739674430 पर कॉल करने पर फोन नहीं उठा रहा है। मुझे आशंका है कि वेंडर खराब सोलर स्ट्रीट लगाकर फर्जी NOC के आधार पर पैसा निकासी की कोशिश करता है। मुझ पर NOC के लिए दबाव बनाया जा सकता है।
मामले की जानकारी देते ग्रामीण मोहम्मद इलाही।
वार्ड आठ के रहने वाले मोहम्मद अब्बास ने बताया कि 6 दिन पहले लाइट लगी थी। अगले ही दिन से लाइट जल नहीं रहा था। जब लाइट ऑन करने का कोशिश की गई तो रात में सोलर लाइट का बैटरी ब्लास्ट हो गया। हालांकि इसमें किसी को कुछ नुकसान नहीं हुआ।
गानौन के रहने वाले मोहम्मद इलाही ने बताया कि खराब सोलर लाइट लगा दिया गया है। जो पहले दिन से ही जल नहीं रहा है इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
घटना की जानकारी देते ग्रामीण मोहम्मद अब्बास।
घनश्यामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि गानों पंचायत की मुखिया रेशमा आरा ने 40 में से 35 सोलर लाइट खराब होने की शिकायत की है। इसे दरभंगा के जिला अधिकारी और डीपीआरओ को भेजा गया है। जल्द ही जांच कर कार्रवाई की जाएगी।