श्योपुर के राधिका विलास होटल में एक विवाद ने सालगिरह समारोह को अप्रिय घटना में बदल दिया। व्यापारी दिनेश बंसल अपनी शादी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे थे। उनके साथ परिवार और रिश्तेदार भी मौजूद थे। कार्यक्रम में नाच-गाना चल रहा था और सब कुछ सामान्य था। परेशानी तब शुरू हुई जब कुछ महिला मेहमानों ने गुलाब जामुन और खाने की गुणवत्ता को लेकर होटल स्टाफ से शिकायत की। शिकायत का जवाब होटल स्टाफ ने हिंसक तरीके से दिया। स्टाफ ने महिलाओं, पुरुषों और बच्चों को बंधक बना लिया। आरोप है कि स्टाफ ने मेहमानों के साथ मारपीट भी की। किसी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही होटल का समूचा स्टाफ मौके से फरार हो गया। पीड़ित महिलाओं ने होटल संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Source link
404 – Page not found – Dainik Bhaskar
RELATED ARTICLES