शहर और देहात के 14 थानों में एसएसपी धर्मवीर सिंह ने थाना प्रभारियों की बदली कर दी। शुक्रवार को जारी सूची में एसएसपी ने 5 थाना प्रभारियों को पुलिस लाइन से थाने की कमान सौंपी है। 3 थाना प्रभारियों को थाने से लाइन भेजा है। जारी सूची में निरीक्षक मदन म
.
कार्यवाहक निरीक्षक विपेंद्र चौहान को जनकगंज से थाटीपुर, दीप्ती तोमर महिला थाना से इंदरगंज, कार्यवाहक निरीक्षक गोविंद बगौली पुलिस लाइन से सिरोल, अतुल सोलंकी भितरवार से जनकगंज, गीतेश शर्मा लाइन से आंतरी, रविंद्र जाटव लाइन से विश्वविद्यालय, सुधाकर सिंह तोमर लाइन से डबरा देहात, अमित शर्मा लाइन से क्राइम ब्रांच, देवेंद्र मिश्रा को आंतरी से पुलिस लाइन भेजा गया है।