Homeदेश5 महीने में चौथी बार बिहार आ रहे राहुल गांधी: दरभंगा...

5 महीने में चौथी बार बिहार आ रहे राहुल गांधी: दरभंगा में दलित-मुस्लिम छात्रों से संवाद करेंगे, पटना में 3 घंटे ‘फुले’ फिल्म देखेंगे – Darbhanga News


कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज यानी गुरुवार को बिहार आएंगे। पिछले 5 महीने में राहुल गांधी का ये चौथा बिहार दौरा है। पहले वो दरभंगा जाएंगे फिर पटना में फुले फिल्म देखेंगे। ये फिल्म ज्योतिबा फुले के संघर्ष पर आधारित है।

.

राहुल गांधी करीब 11 बजे दिल्ली से सीधे दरभंगा पहुंचेंगे। यहां NSUI की तरफ से ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हालांकि, बुधवार शाम प्रशासन ने इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी। हालांकि, बाद में कार्यक्रम स्थल बदल कर प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी।

राहुल गांधी का कार्यक्रम अब डॉ. अंबेडकर कल्याण छात्रावास में ना होकर टाउन हॉल में होगा। यहां वो दलित और अल्पसंख्यक छात्रों से मुलाकात और संवाद करेंगे।

प्रशासन की तरफ से पहले ये लेटर जारी किया गया था, लेकिन बाद में कार्यक्रम स्थल बदल कर प्रोग्राम की इजाजत दे दी गई।

राहुल गांधी के साथ कांग्रेस के 60 वरिष्ठ नेता बिहार के अलग-अलग जिलों में दलित और पिछड़े वर्ग के छात्रों से संवाद करेंगे। पार्टी ने इसके लिए राज्यभर के दलित छात्रावासों को चिह्नित किया है।

क्या है शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम?

शिक्षा न्याय संवाद’ कांग्रेस का नया जनसंपर्क अभियान है। इसका मकसद बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है। शिक्षा संवाद में मिले फीडबैक के आधार पर कांग्रेस न्याय पत्र तैयार करेगी और ये बिहार चुनाव के मेनिफेस्टो का हिस्सा होगा।

कांग्रेस का यह ‘शिक्षा न्याय संवाद’ पहली बार है। इससे पहले कांग्रेस ने आज तक इस तरह का कार्यक्रम नहीं किया है। यह संवाद कार्यक्रम बिहार में डेढ़ महीने चलेगा। जहां अप्रूवल मिलेगा वहां शैक्षणिक संस्थानों में होगा और जहां अप्रूवल नहीं मिलेगा वहां कैंपस के गेट पर होगा।

फिलहाल, गुरुवार को ये कार्यक्रम 70 जगह किया जाएगा, जिसमें 35 जगह टाउन हॉल यानी नगर भवन और 35 जगह हॉस्टल में होंगे, इसमें एससी-एसटी हॉस्टल और माइनॉरिटी हॉस्टल शामिल हैं। कांग्रेस के सांसद, विधायक, पूर्व मुख्यमंत्री, वर्तमान मंत्री आ रहे हैं। इसमें सुप्रिया श्रीनेत, अशोक गहलोत, कन्हैया कुमार, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, मालविका मोहन, देवेंद्र यादव, रागिनी नायक, आदि लोग शामिल होंगे।

राहुल गांधी फिल्म फुले देखने बिहार क्यों आ रहे हैं

तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी 1.40 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वो वहां से सीधे सिटी सेंटर मॉल जाएंगे। राहुल गांधी पटना में सिटी सेंटर मॉल में 3 घंटे फुले फिल्म देखेंगे। इसके लिए दिल्ली से ही हॉल को बुक किया गया है।

फिल्म ‘फुले’ समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन और उनके संघर्ष पर आधारित है। इन्होंने समाज की जाति व्यवस्था पर गहरी चोट की थी। देश में जब 13 साल की उम्र में लड़कियों की शादी कर दूसरे घर भेजने का रिवाज था, तब फुले और उनकी पत्नी ने बेटियों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया था।

फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे फूलों की खेती करने वाले ज्योतिबा फुले ने अपनी संगिनी सावित्री के साथ मिलकर लड़ाई लड़ी। राहुल गांधी बिहार में सामाजिक न्याय के एक्टिविस्टों के साथ फिल्म देखकर सियासी संदेश देने की कोशिश करेंगे। बिहार सामाजिक न्याय के आंदोलन की भूमि रही है। ज्योतिबा फुले भले ही महाराष्ट्र से ताल्लुक रखते रहे हों, लेकिन बिहार में उनकी अपनी सियासी अहमियत है।

दलित-EBC पर फोकस

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी के इस कार्यक्रम को दलित और EBC वोट बैंक साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। इस संवाद के जरिए राहुल गांधी यह बताने चाहते हैं कि एससी एसटी हॉस्टल में छात्रों की हालत कितनी बुरी है।

कांग्रेस ने कार्यक्रम के लिए दरभंगा को ही क्यों चुना

इस कार्यक्रम के लिए दरभंगा को इसलिए चुना है, क्योंकि मिथिला क्षेत्र में बीजेपी की पकड़ है। इसे काउंटर करने के लिए मिथिला के दरभंगा से इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है। पूर्व में मिथिलांचल, सीमांचल और कोसी का क्षेत्र कांग्रेस की मजबूत पकड़ रही है। अपने जनाधार को तलाशने के लिए कांग्रेस ने इस इलाके को चुना है।

राहुल गांधी इसी छात्रावास के छात्रों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे और उनसे चर्चा करेंगे।

कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे पार्टी कार्यकर्ता

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने बताया- ‘राहुल गांधी जब छात्रों से संवाद करेंगे, तब पार्टी का कोई कार्यकर्ता उनके साथ नहीं होगा। राहुल गांधी के साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार के साथ मैं रहूंगा। वे सिर्फ छात्रों से संवाद करना चाहते हैं, इसलिए नेताओं की भीड़ नहीं होगी। उनके साथ करीब 2000 छात्र मौजूद रहेंगे। ‘

‘राहुल छात्रों से सीधा संवाद करना चाहते हैं और दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक छात्रों की समस्याएं जानना चाहते हैं। इसलिए उन्होंने दरभंगा को चुना।’

स्टूडेंट बोले- हम रोजगार, शिक्षा को लेकर सवाल पूछेंगे

छात्र श्याम सुंदर मुखिया ने बताया- ‘हायर एजुकेशन के बाद भी बेरोजगारी बढ़ रही है। समावेशी शिक्षा की बातें होती हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता। ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अंग्रेजी में दिक्कत होती है। हम राहुल गांधी से उम्मीद करते हैं कि वे हमारी समस्याओं का हल निकालेंगे।’



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version