Homeछत्तीसगढ5 साल में आधी हुई सुनील सोनी की प्रॉपर्टी: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों...

5 साल में आधी हुई सुनील सोनी की प्रॉपर्टी: BJP-कांग्रेस प्रत्याशियों से ज्यादा उनकी पत्नियों के पास संपत्ति, दोनों करोड़पति, 30 प्रत्याशी मैदान में – Chhattisgarh News


रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में 30 कैंडिडेट्स ने नॉमिनेशन फाइल किया है। इसमें दर्ज संपत्ति के ब्योरे के मुताबिक बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के प्रत्याशी करोड़पति हैं, लेकिन बीते 5 साल में बीजेपी के सुनील सोनी की प्रॉपर्टी घटकर आधी हो गई

.

सुनील सोनी की पत्नी तारा सोनी के नाम पर 1 करोड़ 42 लाख 7 हजार 400 रुपए है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा की पत्नी अपूर्वा शर्मा के पास 49 लाख का सोना, 1 किलो चांदी और ढाई लाख के हीरे के जेवर हैं। इस तरह दोनों ही प्रत्याशियों से ज्यादा की संपत्ति उनकी पत्नियों के पास है।

उपचुनाव में प्रचार के दौरान कांग्रेस-बीजेपी प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप भी लगा रहे है।

5 साल में सोनी की संपत्ति 1 करोड़ 85 लाख 96 हजार कम हुई

एडीआर रिपोर्ट के अनुसार 2019 में सुनील सोनी ने जब लोकसभा का चुनाव लड़ा था, उस दौरान उनकी संपत्ति 4 करोड़ 60 लाख 68 हजार 126 रुपए थी। पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अब वह वर्तमान में 2 करोड़ 74 लाख 71 हजार 600 रुपए के मालिक हैं। यानी बीते 5 साल में 1 करोड़ 85 लाख 96 हजार 526 रुपए की प्रॉपर्टी कम हो गई है।

कैश के मामले में सुनील सोनी की पत्नी आगे

इसी तरह 292 ग्राम सोने के जेवरात, 10 किलो चांदी के बर्तन है, जिनकी कीमत लगभग 24 लाख 17 हजार है। सुनील सोनी के पास 1 लाख 78 हजार कैश है। अकाउंट में 58 लाख 36 हजार है, जबकि उनकी पत्नी तारा सोनी के पास 2 लाख 76 हजार रुपए नकद और अकाउंट में 8 लाख रुपए हैं। सोनी परिवार पर कर्ज 18 लाख 79 हजार 744 है। इसमें 13 लाख रुपए कर्ज सुनील सोनी के ऊपर और बाकी उनकी पत्नी पर है।

आकाश की पत्नी के पास अधिक कैश

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। आकाश शर्मा के पास 80 हजार कैश और अलग-अलग खातों में 6 लाख 36 हजार रुपए है। उनकी पत्नी अपूर्वा के पास 1 लाख 50 हजार कैश और अकाउंट में कुल 2 लाख 65 हजार रुपए हैं।

मतदान 13 नवंबर को और रिजल्ट 23 नवंबर को

छत्तीसगढ़ में उपचुनाव की आचार संहिता के बीच प्रत्याशी मतदाताओं को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक प्रचार प्रसार कर रहे हैं। उपचुनाव का मतदान 13 नवंबर को होगा और रिजल्ट 23 नवंबर को आएगा।

19 मजिस्ट्रेट तैनात, कर रहे जांच

उपचुनाव के दौरान प्रत्याशी मतदाताओं को लुभा ना सके और चुनाव प्रभावित ना कर सके, इसलिए निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने 19 मजिस्ट्रेट को तैनात किया है। दक्षिण विधानसभा इलाके में 6 नाका लगाए हैं।

यहां से गुजरने वाले लोगों की जांच की जाएगी। दूसरे राज्यों से आए चुनाव प्रभारियों के लिए भी गाइड लाइन निर्वाचन आयोग ने जारी की है। नियमों के उल्लंघन पर जांच के बाद कार्रवाई करने की बात निर्वाचन आयुक्त ने बोला है।

वोटिंग के दौरान ये दस्तावेज रहेंगे मान्य।

253 मतदान केंद्र बनाए गए

दक्षिण विधानसभा में उपचुनाव कराने के लिए 253 मतदान केंद्र बनाए गए है। मतदान 13 नवंबर को होगा। इन मतदान केंद्रों की सुरक्षा में 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अस्थाई चौकियां बनाई जाएगी।

मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग कराई जाएगी, ताकि छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के पदाधिकारियों के अलावा भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी भी देख सकेंगे। उप चुनाव का परिणाम आयोग 23 नवंबर को जारी करेगा।

2008 के बाद बीजेपी दक्षिण विधानसभा सीट कभी नहीं हारी।

वोटिंग के दिन रहेगी छुट्‌टी

वोटिंग के दिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने छुट्टी का ऐलान किया गया है। 13 नवंबर को मतदान होगा। इस दिन रायपुर दक्षिण इलाके के स्कूल बंद रहेंगे। अधिकांश स्कूलों में ही पोलिंग बूथ बनाए जाते हैं। जिला प्रशासन ने कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर भी आदेश जारी किया है।

रायपुर दक्षिण में कर्मचारियों की छुट्टी को लेकर जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 51-रायपुर नगर दक्षिण के मतदाता के रूप में रजिस्टर्ड हैं, उनकी छुट्टी रहेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version