Homeमध्य प्रदेश500 रुपए में बेच रहा था फर्जी सिम, गिरफ्तार: रतलाम में...

500 रुपए में बेच रहा था फर्जी सिम, गिरफ्तार: रतलाम में पंटर बनकर सादी वर्दी में पहुंचा आरक्षक; 10 सिम जब्त – Ratlam News


रतलाम के माणकचौक थाना पुलिस ने शुक्रवार को फर्जी तरीके से सिम बेचने वाले युवक को धरदबोचा। आरोपी बिना किसी दस्तावेज और फोटो आईडी के 500 रुपए में दूसरे के नाम से एक्टिवेट सिम बेच रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस ने सादी ड्रेस में हेड कॉन्स्टेबल को पंटर बना

.

थाना प्रभारी अनुराग यादव ने बताया कि धानमंडी, रानीजी के मंदिर क्षेत्र में एक युवक सड़क किनारे छत्री लगाकर सिम बेच रहा था। सूचना मिलने पर हेड कॉन्स्टेबल दिलीप रावत को 500 रुपए देकर भेजा गया। युवक ने बिना किसी डॉक्यूमेंट के एयरटेल की एक्टिवेट सिम थमा दी।

पूछताछ में सामने आया नाम – सोहेल खान

पकड़े गए युवक ने अपना नाम सोहेल खान (21) पिता शेरु खान, निवासी बाईजी का वास, रतलाम बताया। पूछताछ में कबूल किया कि वह अवैध रूप से दूसरों के नाम पर सिम एक्टिवेट कर बेचता था और इससे मुनाफा कमाता था।

सिम बेचने वाले आरोपी सोहेल खान से पूछताछ करते थाना प्रभारी अनुराग यादव।

तीन कंपनियों की सिम मिली

आरोपी के पास से एयरटेल, आइडिया और जिओ कंपनियों की अनएक्टिवेट और एक्टिवेट सिम मिली हैं। पुलिस ने एयरटेल की 10 अनएक्टिवेट सिम (बारकोड सहित) जब्त की हैं। इनमें से 2-3 सिम ऐसे भी थे जिन्हें किसी और के नाम पर एक्टिवेट कर बेचने की तैयारी थी।

खरीदने वालों पर भी कार्रवाई

टी आई यादव ने बताया कि पूछताछ जारी है कि कितने लोगों को और किन-किन नामों पर सिम बेची गई है। बिना डॉक्यूमेंट सिम खरीदने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, संबंधित टेलिकॉम कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से भी पूछताछ की जाएगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version