करैरा में पति-पत्नी को 51 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। मनोज उर्फ भंडारी गुप्ता और उसकी पत्नी वर्षा गुप्ता के पास से मिले मादक पदार्थ की कीमत करीब 10 लाख रुपए है। तलाशी में मनोज के पास से 26 ग्राम और वर्षा के पास से 25 ग्राम स्मैक बरामद हुई। द
.
बताया गया कि 45 वर्षीय मनोज गुप्ता ग्राम नया अमोला का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे।
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई के अनुसार, दोनों आरोपी गुना से स्मैक लाकर करैरा में बेचने की योजना बना रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
45 वर्षीय मनोज गुप्ता ग्राम नया अमोला का रहने वाला है। उसके खिलाफ अमोला और करैरा थाने में एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत पहले से 6 मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी मादक पदार्थ कहां से लाते थे और किन लोगों को सप्लाई करते थे।