Homeगुजरात540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की: गुजरात के...

540 फीट गहरे बोरवेल में गिरी 18 वर्षीय लड़की: गुजरात के भुज की घटना, 6 घंटे से रेस्क्यू जारी; पुलिस-एनडीआरएफ की टीम मौके पर – Gujarat News


रेस्क्यू टीम ने बताया कि लड़की करीब 30 फीट की गहराई में फंसी है।

गुजरात के भुज तालुका के कांधेराई गांव में सोमवार सुबह 18 वर्षीय लड़की बोरवेल में गिर गई। लड़की करीब 30 फीट की गहराई में फंसी है, जबकि बोरवेल की गहराई 540 फीट बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुर

.

जेसीबी मशीन की मदद से बोरवेल के आसपास खुदाई की जा रही है। वहीं भुज से एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार अभी तक 10 फीट से ज्यादा खुदाई की जा चुकी है। पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जा रही है।

मौके पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम।

शुरुआत के दो घंटे तक आई आवाज रेस्क्यू टीम से मिली जानकारी के मुताबिक, श्रमिक परिवार की यह बच्ची सुबह माता-पिता के साथ खेत पर गई थी। माता-पिता काम में व्यस्त थे। इसी दौरान लड़की खेत में टहलते हुए बोरवेल में जा गिरी। उसकी आवाज सुनकर माता-पिता को उसके बोरवेल में गिरे होने की जानकारी मिली।

इसके बाद गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी। रेस्क्यू टीम ने बताया कि शुरुआत के एक-दो घंटे तक बीच-बीच में लड़की की आवाज आ रही थी, लेकिन अब आवाज नहीं आ रही है।

भुज से फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमें भी रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।

बोरवेल में उतारा जा रहा है कैमरा भुज के एसडीएम और पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि बच्ची पाइप में दिखाई नहीं दे रही है। इससे अंदाजा है कि वह करीब 30 फीट गहराई में फंसी है। बच्ची की हालत जानने एक खास कैमरा भी उतारा जा रहा है। मेडिकल टीम पाइप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचा रही है।

नीचे देखें, घटनास्थल की अन्य तस्वीरें…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version