Homeटेक - ऑटो8,000 से ज्यादा X अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश: भारत के...

8,000 से ज्यादा X अकाउंट ब्लॉक करने का आदेश: भारत के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने का आरोप, इनमें इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गेनाइजेशन भी शामिल


नई दिल्ली6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत के खिलाफ झूठी खबरें फैलाने के आरोप में कार्रवाई।

पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत सरकार ने फेक न्यूज फैलाने वाले 8000 X अकाउंट बंद करने के आदेश दिए हैं। इनमें इंटरनेशनल न्यूज ऑर्गेनाइजेशन के अकाउंट भी शामिल हैं।

X ने यह दावा अपने ग्लोबल गवर्नेंस अफेयर्स अकाउंट के जरिए किया है। प्लेटफॉर्म ने कहा कि हम इससे सहमत नहीं हैं, ये पोस्ट और अकाउंट सिर्फ भारत में नहीं दिखेंगे।

ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि भारत सरकार ने ऐसे अकाउंट्स और पोस्ट्स को बैन करने के आदेश जारी किए हैं, जो फर्जी खबरें, पाकिस्तान के लिए प्रोपेगेंडा और भारत विरोधी कॉन्टेंट (टेक्स्ट, फोटो और वीडियो) फैला रहे हैं।

सरकार का कहना है कि ये कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए की गई है। कुछ अकाउंट्स पर भारत में अस्थिरता फैलाने और गलत सूचना प्रसारित करने का आरोप है।

OTT प्लेटफॉर्म्स से पाकिस्तानी कंटेंट हटाने का आदेश

इससे पहले केंद्र सरकार ने गुरुवार को सभी OTT (ओवर-द-टॉप) और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को पाकिस्तान से जुड़ा कंटेंट तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं।

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की एडवाइजरी में राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तानी कंटेंट पर बैन लगाया है। ये कार्रवाई IT एक्ट 2021 के तहत की गई है।

OTT प्लेटफॉर्म्स को सभी तरह का पाकिस्तानी कंटेंट हटाना होगा

  • आदेश के बाद पाकिस्तान में बनी सभी वेब सीरीज और फिल्में चाहे सब्सक्रिप्शन-बेस्ड हो या फ्री सभी तरह के कंटेंट हटाए जाएंगे।
  • स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर मौजूद पाकिस्तानी गाने, एल्बम और जिनमें आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान जैसे आर्टिस्ट्स के ट्रैक्स को भी हटाया जाएगा है।
  • पाकिस्तानी मूल के पॉडकास्ट, ऑडियो शो, या कोई भी वॉइस-बेस्ड कंटेंट जो भारतीय प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है। उन्हें भी हटाया जाएगा
  • पाकिस्तानी चैनलों के टीवी शो, डॉक्यूमेंट्री, प्रोग्राम को भी बैन किया गया है जो OTT पर स्ट्रीम हो रहा हो।

भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया था

इससे पहले 27 अप्रैल को गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप है।

पाकिस्तानी एक्टर्स पर भी बैन लगा

FWICE (फिल्म फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एम्प्लॉयज) ने हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लेटर लिखकर साफ किया है कि अगर कोई भी भारतीय पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करेगा, तो उस पर देशद्रोह का केस होगा। साथ ही पाक कलाकारों के साथ काम करने वाले शख्स को इंडियन इंडस्ट्री से बैन कर दिया जाएगा।

विवादों के बीच जाहिर तौर पर फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल अब भारत में रिलीज नहीं होगी। वहीं हानिया आमिर को भी फिल्म सरदार 3 से रिप्लेस किया जा रहा है।

उरी अटैक के बाद बैन लगाने की शुरुआत हुई थी

साल 2016 में हुए उरी अटैक के बाद सभी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर बैन लगा दिया गया था। यही वजह रही कि माहिरा खान, फवाद खान जैसे कलाकारों को भारत की कई फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। साल 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाए जाने की याचिका खारिज करते हुए कहा कि कलाकारों को पॉलिटिकल टेंशन के चलते सजा नहीं दी जा सकती।

यही वजह रही कि पाकिस्तानी कलाकारों को फिर हिंदी सिनेमा में काम दिया जाने लगा। हानिया आमिर को दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार 3 में काम मिला, वहीं फवाद खान फिल्म अबीर गुलाल से बॉलीवुड कमबैक करने वाले थे।

X ने अप्रैल-मई में 2.30 लाख भारतीय अकाउंट बैन किए इलॉन मस्क की कंपनी X कॉर्प ने 26 अप्रैल से 25 मई के बीच भारत में 230,892 अकाउंट्स को बैन किया है। इनमें से 2,29,925 अकाउंट्स को बच्चों के यौन शोषण और नॉन-कंसेशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने के आरोप में बैन किया गया है। वहीं 967 अकाउंट्स को आतंकवाद को बढ़ावा देने के आरोप में हटाया गया है।

नए IT नियमों, 2021 के मुताबिक अपनी मंथली रिपोर्ट में X ने कहा कि 26 अप्रैल से 25 मई के बीच उसे भारत में X यूजर्स की 17,580 शिकायतें मिलीं। इस दौरान कंपनी ने अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ 76 शिकायतों को भी प्रोसेस किया।

कंपनी ने मार्च-अप्रैल में 1.84 लाख अकाउंट्स बैन किए थे इससे पहले 26 मार्च से 25 अप्रैल के बीच X ने भारत में 1,84,241 अकाउंट्स को बैन किया था। इसमें 1,303 अकाउंट्स आतंकवाद को बढ़ावा देने के चलते बैन किए गए थे। वहीं 26 फरवरी से 25 मार्च के बीच कुल 213,862 अकाउंट बैन किए थे। इनमें 1,235 ऐसे अकाउंट थे, जिन्हें देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण बंद किया गया था।

ये खबर भी पढ़ें

जैसलमेर-पोकरण में पाकिस्तान का हमला नाकाम, ड्रोन मार गिराए: बाड़मेर-श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट, लोगों से घरों में रहने की अपील

पहलगाम हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने गुरुवार रात जैसलमेर-पोकरण में सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला किया। भारतीय सेना ने हमले को नाकाम कर दिया।

बाड़मेर-श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। बॉर्डर से सटे जिलों में ब्लैक आउट किया गया है।

गुरुवार रात जैसलमेर में भारतीय वायु रक्षा की ओर से पाकिस्तानी ड्रोन को रोका गया। जैसलमेर के एयरबेस और मिलिट्री एरिया में यह अटैक किए गए थे। जब भारतीय मिसाइलों ने ड्रोन को हवा में उड़ाया तो आसमा में आग के गोले देखे गए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version