रायसेन जिला पंचायत में शुक्रवार को लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष सुरभि शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए। विशेष उपलब
.
इस दौरान वैष्णवी मालवीय को ताईक्वांडो में गोल्ड मेडल और नायरा खत्री को ताईक्वांडो में राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व के लिए सम्मानित किया गया। आंशिका शर्मा और मनुश्री को लाड़ली लक्ष्मी आश्वासन प्रमाण-पत्र दिए गए। दृष्टि और तान्या को सांस्कृतिक पुरस्कार प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
रायसेन जिले से हुई योजना की शुरुआत
विधायक चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत रायसेन जिले से हुई। प्रदेश की पहली लाड़ली लक्ष्मी अदीबा रायसेन की है, जो वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढ़ रही है। योजना की शुरुआत से अब तक जिले में 92 हजार से अधिक बालिकाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत कुल 1 लाख 43 हजार रुपए का लाभ दिया जा रहा है। सरकार स्कूल के साथ-साथ कॉलेज जाने वाली बालिकाओं को भी प्रोत्साहन राशि दे रही है। चौधरी ने बताया कि सरकार प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, कन्या विवाह योजना, लाड़ली बहना योजना से लेकर वृद्धावस्था पेंशन और आयुष्मान कार्ड योजना तक चला रही है। कार्यक्रम के अंत में महिला एवं बाल विकास विभाग के सहायक संचालक संजय गहरवाल ने आभार व्यक्त किया।