Last Updated:
aaj ka panchang 13 january 2025: रवि-वैधृति योग में पौष पूर्णिमा स्नान और सोमवार को शिवजी की पूजा का अवसर है. शिवजी की पूजा करने से रोग, दोष आदि मिट जाते हैं. इस दिन आप पवित्र नदियों में स्नान करके खुद को पाप मुक्त कर…और पढ़ें
आज का पंचांग, 13 जनवरी 2025: रवि-वैधृति योग में शिव पूजा और पूर्णिमा स्नान का अवसर आज सोमवार को है. आज पौष शुक्ल पूर्णिमा तिथि, आर्द्रा नक्षत्र, वैधृति योग, विष्टि करण, पूर्व का दिशाशूल और मिथुन का चंद्रमा है. रवि योग में पूर्णिमा का स्नान करने से रोग, दोष और पाप आदि से मुक्ति पा सकते हैं. इसके अलावा शिवजी की पूजा भी की जा सकती है. इसके लिए सुबह में पवित्र नदी में स्नान करने के बाद शिवजी को जलाभिषेक करें. एक लोटे में पानी भर लें. फिर उसमें फूल, दूध, धतूरा, लाल चंदन और गुड़ डाल लें. फिर उसे शिवलिंग पर चढ़ा दें. उस समय शिवजी के मंत्र का जाप करें. ऐसा करने से करियर में स्थिति मजबूत होती है. पद और प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होती है. पिता का सहयोग प्राप्त होता है.
सनतान धर्म में प्रत्येक माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि का धार्मिक महत्व बहुत ज्यादा है. यह दिन जगत के पालनहार श्रीहरि विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के लिए शुभ माना जाता है. पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान-दान के कार्य भी शुभ फलदायी माने गए हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इससे साधक को सभी दुख-कष्टों से छुटकारा मिलता है और जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार जानते हैं आज का मुहूर्त, रवि योग, सूर्योदय, चंद्रोदय राहुकाल, दिशाशूल, चौघड़िया समय आदि.
पौष पूर्णिमा 2025 का समय?
पंचांग के अनुसार, पौष माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि का आरंभ 13 जनवरी 2025 को सुबह 05 बजकर 03 मिनट से हो रहा है और अगले दिन 14 जनवरी 2025 को सुबह 03 बजरृकर 56 मिनट पर समाप्त होगा. ऐसे में उदयातिथि के अनुसार, 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा मनाई जाएगी. पौष पूर्णिमा के दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है.
पौष पूर्णिमा का धार्मिक महत्व
सनातन धर्म में पौष पूर्णिमा के दिन स्नान-दान के कार्य महत्वपूर्ण माने गए हैं. इस दिन काशी, प्रयागराज या हरिद्वार में शाही स्नान किया जाता है. इस दिन सूर्यदेव को जल अर्घ्य दने की परंपरा है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पौष पूर्णिमा के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की पूजा करने से जीवन की समस्त बाधाएं दूर होती हैं और मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है. इस पौष पूर्णिमा के दिन प्रयागराज में महाकुंभ मेला का आरंभ ही हो रहा है. इससे इस दिन का महत्व कहीं अधिक बढ़ जाता है.
आज का पंचांग, 13 जनवरी 2025
आज की तिथि- पूर्णिमा – 03:59 ए एम, जनवरी 14 तक
आज का नक्षत्र- आर्द्रा – 10:39 ए एम तक
आज का करण- विष्टि – 04:29 पी एम तक, बव – 03:59 ए एम, जनवरी 14 तक
आज का योग- वैधृति – 04:38 ए एम तक
आज का पक्ष- शुक्ल
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- मिथुन
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 07:15 ए एम
सूर्यास्त- 05:44 पी एम
चन्द्रोदय- 05:03 पी एम
चन्द्रास्त- नहीं
पौष पूर्णिमा 2025 का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त : 05:27 ए एम से 06:21 ए एम
प्रातः संध्या: 05:54 ए एम से 07:15 ए एम
अभिजित मुहूर्त : 12:09 पी एम से 12:51 पी एम
गोधूलि मुहूर्त : 05:42 पी एम से 06:09 पी एम
रवि योग: 07:15 ए एम से 10:38 ए एम
विजय मुहूर्त : 02:15 पी एम से 02:57 पी एम
पौष पूर्णिमा 2025: अशुभ मुहूर्त
राहुकाल : 08:34 ए एम से 09:53 ए एम
भद्रा : 07:15 ए एम से 04:26 पी एम
दिशाशूल- पूर्व
ये भी पढ़ें: सर्दी का सितम और गठिया का दर्द..! अर्थराइटिस पेन से बचने के लिए करें ये 5 घरेलू उपाय, दोहरी मार हो जाएगा बचाव
ये भी पढ़ें: हमें किन 7 जगहों पर मौन रहना चाहिए? प्रेमानंद महाराज ने कहा, यहां बोलने से ‘करियर-लाइफ’ दोनों को होगा नुकसान