Last Updated:
Aaj Ka Panchang 31 March 2025: नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप माता ब्रह्मचारिणी की पूजा अर्चना की जाती है. माता पार्वती ने हजारों वर्ष भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए कड़ी तपस्या की थी. मान्य…और पढ़ें
आज का शुभ व अशुभ मुहूर्त 31 मार्च
हाइलाइट्स
- आज चैत्र नवरात्रि का दूसरा दिन है.
- मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से सुख-समृद्धि बढ़ती है.
- आज के शुभ मुहूर्त: ब्रह्म मुहूर्त 04:41 ए एम से 05:27 ए एम.
आज का पंचांग, 31 मार्च 2025: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को नवरात्रि के दूसरे दिन की पूजा की जाती है. नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा उपासना का विधान है. चैत्र मास की द्वितीया तिथि को अश्विनी नक्षत्र, वैधृति योग, कौलव करण, पूर्व का दिशाशूल और मेष राशि में चंद्रमा है. इस बार नवरात्रि में माता के 9 स्वरूपों की पूजा 8 दिन में ही की जाएगी. मां ब्रह्मचारिणी की कृपा से व्यक्ति के सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी होती है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए माता ब्रह्मचारिणी ने हजारों वर्षों तपस्या की थी, जिससे माता पार्वती का एक नाम ब्रह्मचारिणी पड़ा. माता ब्रह्मचारिणी की पूजा से कुंडली का चंद्र दोष दूर होता है. आज के दिन रवि योग बन रहा है.
नवरात्रि के दूसरे दिन के साथ आज सोमवार के दिन व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की भी पूजा करें. शिवलिंग पर जलाभिषेक करें और धतूरा, फल, फूल, दूध और चावल आदि अर्पित करे. शिव मंत्र का जप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की कृपा से धन और धान्य बढ़ता है. कुंडली के दोष को दूर करने के लिए कुछ उपाय भी किए जा सकते हैं. पंचांग से जानते हैं आज का शुभ मुहूर्त, सूर्योदय, चंद्रोदय, द्विपुष्कर योग, राहुकाल, दिशाशूल समय आदि.
आज का पंचांग, 31 मार्च 2025
आज की तिथि- द्वितीया – 09:11 ए एम तक, फिर तृतीया तिथि
आज का नक्षत्र- अश्विनी – 01:45 पी एम तक, फिर भरणी नक्षत्र
आज का करण- कौलव – 09:11 ए एम तक
आज का योग- वैधृति – 01:46 पी एम तक, फिर विष्कम्भ योग
आज का पक्ष- शुक्ल पक्ष
आज का दिन- सोमवार
चंद्र राशि- मेष राशि
सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय- 06:13 ए एम
सूर्यास्त- 06:39 पी एम
चन्द्रोदय- 07:13 ए एम
चन्द्रास्त- 09:02 पी एम
आज के शुभ योग और मुहूर्त 31 मार्च 2025
ब्रह्म मुहूर्त: 04:41 ए एम से 05:27 ए एम
अभिजीत मुहूर्त: 12:01 पी एम से 12:51 पी एम
विजय मुहूर्त: 02:31 पी एम से 03:20 पी एम
गोधूलि मुहूर्त: 06:34 पी एम से 06:58 पी एम
अमृत काल: 10:00 पी एम से 11:37 पी एम
रवि योग: 01:45 पी एम से 02:08 पी एम
आज के अशुभ मुहूर्त 31 मार्च 2025
दुष्टमुहूर्त: 12:50 पी एम से 13:40 पी एम
कुलिक: 03:37 पी एम से 04:09 पी एम तक
कंटक: 08:42 ए एम से 04:09 पी एम तक
राहु काल: 07:46 ए एम से 09:20 ए एम
कालवेला/अर्द्धयाम: 10:21 से 11:11 ए एम तक
यमघण्ट: 12:00 पी एम से 12:50 पी एम
यमगण्ड: 10:53 ए एम से 12:26 पी एम
गुलिक काल: 01:59 पी एम से 03:33 पी एम
दिशाशूल- पूर्व